RBSE 12th Arts Result News: राजस्थान (Rajasthan) बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी आर्ट्स का रिजल्ट (RBSE 12th Arts Result 2022) जारी हो गया है. सीनियर सैकेण्डरी आर्ट्स के परिणाम में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. भरतपुर जिले में छात्रों का प्रतिशत छात्राओं से कम रहा है. भरतपुर (Bharatpur) जिले में कुल 27 हजार 541 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिये फॉर्म भरा था. जिले में कुल 27 हजार 129 छात्र-छात्राओं ने पेपर दिया था. भरतपुर में कुल 13 हजार 751 छात्रों ने परीक्षा दे थी जिसमें से 13 हजार 165 छात्र पास हुए हैं तो वहीं 13 हजार 378 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमे से 13 हजार 49 छात्राएं पास हुईं हैं. 


छात्रों का पास प्रतिशत
भरतपुर जिले में छात्रों की बात करें तो 6 हजार 4 सौ छात्र फर्स्ट डिवीजन और 5 हजार 973 छात्र सेकेंड डिवीजन तो 7 सौ 90 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. कुल 13 हजार 165 छात्र पास हुए हैं. छात्रों के पास होने का प्रतिशत 95.74 रहा. 


​Rajasthan RBSE 12th Arts Result 2022 Topper: राजस्थान बोर्ड परीक्षा में छात्राएं रहीं छात्रों से आगे, यहां क्लिक कर जानें डिटेल्स


छात्राओं का पास प्रतिशत
बात करें छात्राओं की तो 8 हजार 394 फर्स्ट डिवीजन और 4 हजार 156 सेकेंड डिवीजन और 4 सौ 98 थर्ड डिवीजन पास हुई हैं. कुल 13 हजार 49 छात्रायें पास हुईं हैं. जिसके बाद भरतपुर जिले में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा है जो छात्रों के पास प्रतिशत से अधिक है. 


कौन रहा टॉपर
बता दें कि, भरतपुर के निजी विद्यालय बाबा सुग्रीव की छात्रा अक्षरा फौजदार ने 98.9 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. उनका परीक्षा परिणाम आने पर घर में खुशी का माहौल है. लोग बधाईयां दे रहे हैं.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कितना हुआ इजाफा? चेक करें दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में 1 लीटर Fuel के लेटेस्ट रेट