Rajasthan 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं कक्षा के आर्ट्स (कला) के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल कल यानी गुरुवार को 12वीं कला वर्ग का परिणाम दोपहर 3.15 बजे जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से परिणाम जारी करेंगे. इस परीक्षा में 7,19,828 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इससे पहले 18 मई को 12वीं बोर्ड के वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम का परिणाम जारी किया गया था. कला वर्ग के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का भी परिणाम जारी किया जाएगा. जिसमें कुल 56 हजार 14 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं.
2. वेबसाइट के न्यूज अपडेट कॉलम में जाएं
3. उसके बाद एग्जामिनेशन रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
4. सीनियर सेकेंडरी आर्ट्स 2023 और वरिष्ठ उपाध्याय का विकल्प चुनें
5. उसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें.
6. रोल नंबर दर्ज करने पर परिणाम दिखाई देगा जिसकी अंकतालिका को डाउनलोड कर दें
वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम का यह रहा था परिणाम
विज्ञान संकाय में 277375 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें से 95.65% परीक्षार्थी सफल रहे. रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 97.19% और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 51.73% रिजल्ट रहा था. वहीं विज्ञान संकाय में 97.39% छात्राएं और 94.72% छात्र उत्तीर्ण हुए. जबकि वाणिज्य संख्या में 96.60% परीक्षार्थी सफल हुए. रेगुलर छात्रों की श्रेणी में 96.95% और प्राइवेट छात्रों की श्रेणी में 46.07% परिणाम रहा. 95.85% छात्रों के मुकाबले 98.01% छात्राएं उत्तीर्ण हुई.
कॉमर्स और साइंस में लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले दिनो आए कॉमर्स और साइंस दोनों संकायों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी थी. विज्ञान संकाय में 97.39% छात्राएं और 94.72% छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि वाणिज्य संकाय में 98.01% छात्राएं और 95.85% छात्र उत्तीर्ण हुए. आने वाले कुछ दिनों में 10वीं बोर्ड के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें