(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBSE Board Exam: राजस्थान में 8वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 जनवरी है लास्ट डेट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी, यह 31 जनवरी तक भरा जा सकता है. गौरतलब हो, क्लास 8 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
Rajasthan School Online Registration: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा में 8 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सत्र 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट 31 जनवरी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र, बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा कर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस बार आवेदन के साथ इन दस्तावेजों की भी होगी जरुरत
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर जारी ऑनलाइन आवेदन के साथ ही विद्यार्थी की फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा. इसके अलावा दूसरी सूचनाएं भी फॉर्म में भरनी होंगी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉर्म भरने में आ रही जटिलताओं के चलते स्कूलों के शिक्षक परेशान हैं, क्योंकि देश में बढ़ रहे कोरोना के चलते सरकार ने 30 जनवरी तक छात्रों के स्कूल आने पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसे में हस्ताक्षर व फोटो के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है.
कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
- आरबीएसई के मुताबिक कक्षा 8 के सभी छात्रों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. अगर किसी छात्र का
- रजिस्ट्रेशन छूट जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी शैक्षणिक संस्थान प्रमुख की होगी.
- एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों को जारी किया जाएग, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया होगा.
- वहीं बोर्ड ने अभी तक कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी तक कोई डेट नहीं जारी की है.
कोरोना के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा हुई रद्द, 10 और 12 की परीक्षा शुरू होने की यह है डेट
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने 12 के प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई डेट का एलान नहीं किया है. आरबीएसई ने 10 और 12 के बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट जारी कर दी है. इस शेडयूल के मुताबिक पूरे प्रदेश के आरबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में 3 मार्च से शुरू होगी. प्रदेश में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 6074 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. वहीं इस बार परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Trending News: कारोबारी बेच रहे थे आई लव यू लिखी साड़ी, विरोध में उतरे लोग