Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बुधवार को जारी होगा 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बुधवार सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट कर दी है.
![Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बुधवार को जारी होगा 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं RBSE Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Declared on 8 June 11 AM rajresults.nic.in, rajasthan.gov.in ann Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: बुधवार को जारी होगा 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/0c235eb3a387fcfa37b8e0fd60aad9cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हाल ही में परिणाम घोषित होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बुधवार सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट कर दी है. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. पिछले एक हफ्ते से इस बात के लगातार कयास लगाए का रहे थे कि मंत्री कल्ला की तरफ से परिणाम कब घोषित किया जाएगा. मंत्री ने ट्वीट करते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
27 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न ओर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे. इस बार 33 प्रतिशत से कम आने वालों को पूरक देने का भी प्रावधान जारी किया गया था. इधर, घोषणा करने के बाद से सभी छात्र बुधवार के इंतजार में बैठे हुए हैं.
सुबह 11 बजे जारी होगा परिणाम
शिक्षकों का कहना हैं कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से की जा रही फाइव स्टार बाड़ेबंदी में सभी विधायक और मंत्री है जिसमें परिणाम को जारी करने वाले बीडी कल्ला भी हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को सुबह 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जाएगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: उदयपुर में जीवित रहते हुए महिला ने किया देहदान, कहा मेडिकल छात्रों के हित में लिया फैसला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)