Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Highlights: राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) बुधवार को 12.15 बजे के करीब कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया गया.

ABP Live Last Updated: 08 Jun 2022 02:04 PM
Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: बीकानेर जिले की निवासी राजनंदिनी बोहरा के रिजल्ट से पांचवी का परिणाम जारी किया

राज्य के मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर जिले की निवासी राजनंदिनी बोहरा के रिजल्ट से पांचवी का परिणाम जारी किया. इसके बाद मंत्री  राजनंदिनी से बात की और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने राजनंदनी से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहतीं हैं तो राजनंदनी ने जवाब दिया कि वह डॉक्टर बनना चाहेंगी. फिर मंत्री ने पूछा कि डॉक्टर बन कर निःशुल्क इलाज करेंगी या पैसे लेंगी राजनंदनी ने कहा कि निः शुल्क करूंगी.

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: जानें कैसा रहा परिणाम

 कक्षा 8 की परीक्षा में 96 फीसदी छात्राएं और 95 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं कक्षा 5 की परीक्षा में 94 फीसदी छात्राएं और 93.6 फीसदी छात्र पास हुए. पांचवी में कुल पास प्रतिशत 93.8 प्रतिशत  है वहीं 8वीं में  95.5 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए.

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं.
अब होमपेज पर कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई पूरी डिटेल जैसे कि Roll Number आदि भरें.
लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें. 

rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं Rajasthan Board 5th 8th Result

छात्र अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.  

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: उदयपुर में मंत्री जारी कर रहे परीक्षा परिणाम

उदयपुर में मंत्री जारी कर रहे परीक्षा परिणाम

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: अब 12.15 बजे आएंगे 5वीं और 8वीं के रिजल्ट

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट किया कि संशोधित कार्यक्रम की सूचना कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख  परीक्षार्थियों  का परीक्षा परिणाम आज 11 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.





Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: कुछ देर में जारी होंगे रिजल्ट

RBSE ने ट्वीट कर दी कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख  परीक्षार्थियों  का परीक्षा परिणाम कुछ ही समय बाद डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा.


 





Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: करीब 28 लाख बच्चों के परिणाम होंगे घोषित

कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख  परीक्षार्थियों  का परीक्षा परिणाम  घोषित किया जायेगा.

इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

परिणाम राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Board 5th 8th Result ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर कक्षा 5 और 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई पूरी डिटेल भरें जैसे कि Roll Number.
लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें.

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: 27 अप्रैल से 17 मई 2022 के बीच आयोजित करायी गई थी परीक्षा

आरबीएसई द्वारा क्लास पांचवीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल से 17 मई 2022 के बीच आयोजित करायी गई थी. जबकि क्लास आठ के एग्जाम 17 अप्रैल से 17 मई 2022 के मध्य आयोजित हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 25 लाख छात्रों ने इस साल ये परीक्षाएं दी हैं.

27 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट करते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न ओर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे.

Rajasthan News: सुबह 11 बजे आ सकता है 5वीं और 8वीं का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) बुधवार की सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट कर दी है. 

बैकग्राउंड

Rajasthan Board 5th 8th Result 2022 Live: राजस्थान (Rajasthan) में कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के हाल ही में जारी किए गए थे. अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education Rajasthan) बुधवार की सुबह कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. ये जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla) ने ट्वीट कर दी है. 


इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी. पिछले एक हफ्ते से इस बात के लगातार कयास लगाए का रहे थे कि मंत्री कल्ला की तरफ से परिणाम कब घोषित किया जाएगा. मंत्री ने ट्वीट करते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न ओर हुई परीक्षा में करीब 27 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें कक्षा 8वीं में 12.63 लाख और 5वीं में 14.53 लाख छात्र थे.


11 बजे आएगा रिजल्ट
इस बार 33 प्रतिशत से कम आने वालों को पूरक देने का भी प्रावधान जारी किया गया था. इधर, घोषणा करने के बाद से सभी छात्र बुधवार के इंतजार में बैठे हुए हैं. शिक्षकों का कहना हैं कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से की जा रही फाइव स्टार बाड़ेबंदी में सभी विधायक और मंत्री हैं. जिसमें परिणाम को जारी करने वाले बीडी कल्ला भी हैं.


शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून को सुबह 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जाएगा. समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.