Rajasthan RBSE Class 10th & 12th Exams 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) ने आरबीएसई (RBSE) दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. अब परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से आयोजित होंगी. अभी परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल यानी डेटशीट जारी नहीं हुई है पर जल्दी ही डेटशीट भी रिलीज कर दी जाएगी. इसके रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि कौन सी परीक्षा कब से है. अब छात्रों को तैयारी करने के लिए और समय मिल गया है. पहले परीक्षाएं 03 मार्च से आयोजित होनी थी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अब परीक्षाएं 03 मार्च से आयोजित न होकर 24 मार्च से आयोजित होंगी. परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा तारीखें –
आपकी जानकारी के लिए बता दें क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स 17 जनवरी से शुरू होने थे जो अब 15 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य होंगे. ये तारीखें रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए हैं. इसी तरह प्राइवेट स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.
इतने छात्र दे रहें हैं परीक्षा –
इस बारे में राजस्थान एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने कहा था कि 20 लाख से ज्यादा छात्र इस बार की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दे रहे हैं. इनके लिए 6074 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. यही नहीं सभी सेंसिटिव सेंटर्स को सीसीटीवी के सर्विलांस में रखा जाएगा. वे छात्र जो नकल करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.
पिछले साल नहीं हुई थी परीक्षा –
कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच पिछले साल राजस्थान बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं करायी गई थी. बोर्ड ने अल्टरनेटिव तरीके से छात्रों को परखा था.
यह भी पढ़ें: