RBSE Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान में 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मार्च-अप्रैल में हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर सकता है. बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. छात्रों को नतीजों का शिद्दत से इंतजार है. राजस्थान बोर्ड की 5वीं क्लास के परीक्षा परिणाम का भी कयास लगाया जा रहा है.


10वीं-12वीं की परीक्षा का कब आ सकता है नतीजा?


शिक्षकों ने अनुमान लगाया है कि 24 मई तक परिणाम आ सकता है लेकिन 8वीं क्लास के नतीजों की अभी तक कोई सुगबुगाहट शुरू नहीं हुई है. क्लास 10वीं-12वीं की परीक्षा परिणाम के बारे में भी मई के अंतिम सप्ताह का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि कोरोना काल के दौरान दो साल में लिखित परीक्षा नहीं हुई थी. अब जब 2 साल बाद परीक्षा हुई है तो छात्र परिणाम देखने के लिए उत्सुक हैं.


Rajasthan News: कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा बोले- 'एक महीने में राहुल गांधी को कर दूंगा ट्रेंड'


5वीं और 8वीं की परीक्षा परिणाम पर भी क्या है राय? 


राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो कर 26 अप्रैल 2022 को खत्म हुई. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11:45 तक था. जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 6074 परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 लाख छात्र पंजीकृत थे. 60 उत्तर पुस्तिका संग्रह/वितरण केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों और सभी संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी में रखा गया था.


Rajasthan Constable Exam 2022: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान टूटी सालों पुरानी ये परंपरा, जानिए