RBSE Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा 12वीं के विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे गुरुवार शाम को जारी कर दिए गए,  इस बार राज्य में 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजान 9 मार्च से 12 अप्रैल के बीच किया गया था. बोर्ड की तरफ से परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में 99 फीसदी अंकों साथ आकाश चौधरी ने टॉप किया, जबकि 98 फीसदी अंकों के साथ लक्ष्मी चौधरी दूसरे, माया वैष्णव और  मनीषा एक समान 96 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहे. कामयाब होने वाले छात्रों ने पटाखे फोड़ जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाईयां बांटी.  


लड़कियों ने मारी बाजी


बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणामों के लिए के लिए मेरिट लिस्ट नहीं जारी करता है. बोर्ड के प्रशासक बी आर मीणा द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक जोधपुर की रहने वाली लक्ष्मी चौधरी ने 12वीं विज्ञान की परीक्षा 98 फीसदी अंक हासिल किये. परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं ढ़ोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया. टॉपर लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि मुझे पूरा विश्वास था इसी तरह के शानदार परिणामों की, मैंने जो उम्मीद की थी वही परिणाम आया है. उन्होंने कहा कि वह एक डॉक्टर बनना चाहती हैं इसलिए वह आगे नीट की तैयारी करेंगी. 


लक्ष्मी चौधरी के सपने बड़े हैं वह डॉक्टर बन कर देश सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश में डॉक्टरों जो कमी थी, मैं उसे पूरा करना चाहती हूं और देश सेवा करना चाहती हूं. मैंने कभी भी दबाव में पढ़ाई नहीं की थी, जितना क्लास में टीचर पढ़ाते थे मैं रोजाना उसको घर जाकर आराम से रिवाईज करती थी. 


इंजीनियर और डॉक्टर बन देश सेवा करने की ख्वाहिश


विज्ञान विषय से 12वीं 96 फीसद अंको के साथ कामयाब होने वाली मनीषा ने बताया कि मेरे माता पिता का सपना पूरा हुआ है. जब में पढ़ाई करती थी, मेरे साथ- साथ मेरे माता पिता भी जागते थे. अब आगे डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में जुट गई हूं. हमारे टीचर ने हमेशा सहयोग किया है. वहीं साइंस मैथ्स से 96 फीसदी अंको के साथ टॉप करने वाली माया वैष्णव ने बताया कि परिणाम आने के बाद परिवार के लोगों द्वारा जमकर खुशियां मनाई जा रही हैं. साथ जहां से परीक्षा की तैयारी की वहां पर हमारा स्वागत किया गया. उन्होंने आगे के लक्ष्यों के बारे बताते हुए कहा कि वह बीटेक करना चाहती हैं. इंजीनियर बन कर देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहती हूं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर के 'कैक्टस मैन', इनके घर में स्वागत करते हैं 100 तरह के कांटें, जानिए कौन हैं यह शख्स?