RBSE Results 2022: राजस्थान में 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, सभी जिलों में 92 फीसदी से ज्यादा ज्यादा स्टूडेंट पास
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें हर जिले में 92 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए हैं. बोर्ड ने करीब 36 दिन में ही रिजल्ट जारी किया है.
Udaipur News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार दोपहर दो बजे 12वीं बोर्ड के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया. साइंस के रिजल्ट की बात करे तो कोई भी ऐसा जिला नहीं रहा जिसमें 92 प्रतिशत से कम रिजल्ट रहा हो. कोरोना काल होते हुए भी हर जिले में 92 प्रतिशत से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए हैं. जबकि कोरोना काल के कारण 2020 के बाद 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी. बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हुई थी जो 26 अप्रैल तक चली थी. बोर्ड ने करीब 36 दिन में ही रिजल्ट जारी कर दिया है.
कोरोना काल में भी स्टूडेंट ने की अच्छी मेहनत
परीक्षा होने के बाद से लगातार स्टूडेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. वैसे परीक्षा के समय स्टूडेंट ने बताया कि कोरोना होने के बाद भी अच्छे से पढ़ाई की और पेपर भी काफी अच्छे से हुई. इसी का नतीजा है कि स्टूडेंट के नतीजे अच्छे रहे. तब ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लासेस का कॉम्बिनेशन चला जिसके चलते स्टूडेंट को कुछ परेशानी तो हुई लेकिन उन्होंने अपनी परेशानियां दूर कर रिजल्ट अच्छा दिया.
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: भरतपुर में लड़कियों ने मारी बाजी, कॉमर्स और साइंस में रहीं लड़कों से आगे
क्या है राजस्थान के साइंस के रिपोर्ट?
राजस्थान में अलग-अलग जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 98.30 प्रतिशत परिणाम रहा तो सबसे कम 92.10 प्रतिशत रहा है. टॉप 5 जिलों की बात करें तो सबसे पहला स्थान नागौर और सीकर जिले का है जहां दोनों का 98.30 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. इसके बाद झुंझुनू जिले का 97.54, जालोर जिले का 97.31, राजसमन्द जिले का 97.30 प्रतिशत और अलवर जिले का 97.27 प्रतिशत रहा है. सबसे कम सिरोही जिले का है जहाँ 92.10 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. राजधानी जयपुर के 95.98 प्रतिशत रहा है.
Rajasthan सहित कई राज्यों में बीयर की किल्लत से लोग परेशान, जानें इसके पीछे का कारण