RBSE Result: राजस्थान में कल आएगा 12th के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट, करीब ढाई लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम
RBSE Results: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम को एक जून को जारी करेगा. बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेंगे.
RBSE 12th Result 2022: राजस्थान के करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी एक जून को दोपहर दो बजे बारहवीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे. विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 32 हजार 5 और वाणिज्य वर्ग के लिए 27 हजार 339 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा.
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
राजस्थान बोर्ड की ओर से करीब पांच साल पहले तक मेरिट लिस्ट जारी की जा रही थी. बाद में इसे बंद कर दिया गया. ऐसे में इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. आपको बता दें कि बीते साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फॉर्मूले के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया.
Rajasthan: कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला Ajmer में आयोजित, पुलिस अधिकारी ले रहे विशेष प्रशिक्षण
अगले सप्ताह आ सकता है आर्ट्स का रिजल्ट
पिछले साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था. बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. इस बार आर्ट्स में करीब छह लाख स्टूडेंट्स हैं. ऐसे में इन स्टूडेंट्स को परिणाम जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. कला संकाय के परीक्षा परिणाम को लेकर भी बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई गई है कि अगले सप्ताह में आर्ट्स का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-