RBSE 12th Date Sheet: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं की परीक्षा का टाइमटेबल, जानें कब-किस सब्जेक्ट के होंगे एग्जाम
RBSE 12th Exam Date Sheet: राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना परीक्षार्थियों के लिए जरूरी होगा.
RBSE Senior Secondary Exam Time Table 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 9 मार्च से12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक एक सत्र में ही आयोजित होंगी. परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा. परीक्षा अवधि के बीच चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे और सभी रविवार को अवकाश रहेगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोविड महामारी के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रोटोकॉल पालना करने के आदेश दिए हैं.
परीक्षाओं में इन बातों का रखें ध्यान
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक, परीक्षा कक्ष में कैलक्यूलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर पाबंदी रहेगी. भूगोल विषय के एग्जाम वाले दिन परीक्षार्थी इंस्ट्रूमेंट बॉक्स साथ ले जा सकेंगे. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक, वीक्षक, उड़नदस्ते के सदस्यों को परीक्षार्थी की तलाशी लेने और आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा. किसी भी प्रकार की आपत्ति, मनाही या उत्पात मचाना कदाचार माना जाएगा. ऐसे परीक्षार्थी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. प्रश्न पत्र पर परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य है. प्रश्न हल करने के बाद उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ पर समाप्त शब्द लिखकर शेष खाली पन्नों को तिरछी लाइन से काटना होगा.
जानें कब-किस विषय की परीक्षा
9 मार्च – मनोविज्ञान
10 मार्च – लोक प्रशासन
11 मार्च – पर्यावरण विज्ञान
13 मार्च – शारीरिक शिक्षा
14 मार्च – कंठ संगीत, नृत्य कत्थक, वाद्य संगीत
15 मार्च – समाजशास्त्र
17 मार्च – संस्कृत साहित्य
20 मार्च – भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान
22 मार्च – अंग्रेजी अनिवार्य
24 मार्च – हिंदी अनिवार्य
27 मार्च – इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान
28 मार्च – अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि हिंदी
31 मार्च – गणित
1 अप्रैल – अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि हिंदी, अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान
3 अप्रैल – कंप्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस
5 अप्रैल – दर्शनशास्त्र, सामान्य विज्ञान
6 अप्रैल – राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान
8 अप्रैल – गृह विज्ञान
10 अप्रैल – हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि अंग्रेजी
11 अप्रैल – चित्रकला
12 अप्रैल – ऑटोमेटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी, फुटकर बिक्री, ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म, परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली कृषि, प्लम्बर, टेलिकॉम, ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणेतिहास, धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तुविज्ञान, पौरोहित्य शास्त्र.
Rajasthan Politics: राजस्थान में हनुमान चालीसा पाठ पर सांसद नवनीत राणा बोलीं- 'जल्द समय आएगा जब...'