Rajasthan RPSC Ground Water Department Recruitment Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भू-जल विभाग (Rajasthan Ground Water Department) में रिक्त पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा का आयोजन अजमेर (Ajmer) जिला मुख्यालय पर किया. सोमवार को कनिष्ठ भू-भौतिकविद पदों (Rajasthan Junior Geophysicist Exam) के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा हुई. कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक पदों (Rajasthan Junior Ground Hydrologist Exam 2022) की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से से 4.30 बजे तक हुआ. आयोग सचिव एच.एल. अटल ने बताया कि परीक्षा सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया.
आधे अभ्यर्थी भी नहीं हुए शामिल -
आयोग (RPSC Recruitment Exam 2022) के अनुसार, कनिष्ठ भू- भौतिकविद की परीक्षा में 183 अभ्यर्थी पंजीकृत किए थे. इनमें से 55 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए और128 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक की परीक्षा में 1164 अभ्यर्थी पंजीकृत किए थे. इनमें से 662 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 502 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स परीक्षा में एब्सेंट रहे.
इन विषयों की परीक्षा होगी आज -
आयोग की ओर से मंगलवार को तकनीकी सहायक रसायन एवं तकनीकी सहायक भू-जल विज्ञान पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई. तकनीकी सहायक रसायन की परीक्षा 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. तकनीकी सहायक भू-जल विज्ञान की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पहली दोनों परीक्षाओं की तरह ये परीक्षा भी सफलतापूर्वक आयोजित हों इसके लिए तैयारी पक्की कर ली गई है.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


UP Sarkari Naukri: यूपी उच्च शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चल रही है भर्ती, 917 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट