Rajasthan Assembly Elections 2023 News: राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव में महज 4 दिन से भी कम समय रह गया है. इसी क्रम में कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों पर भी चुनावी संग्राम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. सियासी दलों के जरिये अभी भी बागियों को मनाने का दौर निरंतर जारी है. चुनाव से पहले लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने, एक बार फिर से बीजेपी ज्वाइन कर ली है. भवानी सिंह राजावत ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद लाडपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.
भवानी सिंह राजावत के चुनावी मैदान में उतरने पर लाडपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही थी. राजावत के दोबार बीजेपी ज्वाइन के करने के बाद स्थानीय प्रत्याशी कल्पना देवी के साथ पार्टी आलाकमान ने राहत की सांस ली है. दोबार पार्टी ज्वाइन करने पर कोटा संभाग प्रभारी और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि "भवानी सिंह राजावत भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां मानते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद से ही वह विचलित नजर आ रहे थे."
बीजेपी प्रत्याशी पर राजावत का कटाक्ष
इस मौके पर भवानी सिंह राजावत ने कहा कि मैं सालों से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी को अपनी मां मानता हूं. कोई बेटा लंबे समय तक अपनी मां से दूर नहीं रह सकता है. इस दौरान भवानी सिंह राजावत, लाडपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवी पर कटाक्ष करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लाडपुरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही थी, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी. भवानी सिंह राजावत ने कल्पना देवी को सलाह देते हुए कहा कि वह कार्यकर्ताओं का सम्मान करें, कार्यकर्ता देव तुल्य होते हैं.
'राजावत का अपने परिवार में स्वागत'
लाडपुरा सीट से प्रत्याशी कल्पना देवी ने कहा कि "भवानी सिंह राजावत ने एक सराहनीय कदम उठाया है. उनका पार्टी में स्वागत है." राजावत के बागी बनने को लेकर कल्पना देवी ने कहा कि "बीजेपी एक परिवार है, इसमें छोटे-मोटे मनमुटाव हो सकते हैं. भवानी सिंह एक बार फिर अपने परिवार में आए हैं, उनका स्वागत है और उनकी कही गई बातों पर अमल किया जाएगा."