Udaipur Tourism: झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन इस बार चौकाने वाला रिकॉर्ड है. क्योंकि तपते मई में उम्मीद से कई ज्यादा पर्यटक उदयपुर में पहुंचे हैं.यह पिछले 14 साल का रिकॉर्ड टूटा है या यह समझ सकते हैं कि इस माह में अब तक इतने पर्यटक नहीं पहुंचे.अब सवाल यह उठता है कि उदयपुर में सर्दी और बारिश में तो पर्यटक आते ही हैं लेकिन इस बार गर्मी में कैसे आए.पर्यटकों की संख्या की बात करे तो मई में 1.33 लाख पर्यटक पहुंचे हैं.यह स्थिति बारिश के सीजन में हुआ करती थी जो कि गर्मी में हुई है.यहीं नहीं, इस बार 6476 विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हैं. आइये जानते हैं इतने पर्यटक क्यों पहुंचे उदयपुर. 

इसलिए उदयपुर पहुंचे पर्यटक
मई में उदयपुर पहुंचे इतने अधिक पर्यटकों के पीछे कई कारणों में मुख्य है कि इस बार गर्मी का तेवर कम रहा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मई में बारिश का दौरा रहा.इसी कारण तापमान तेज तर्रार गर्मी का रूप नहीं दिखा पाया. तापमान कम और मौसम सुहाना होने के चलते कई पर्यटक उदयपुर पहुंचे. इसमें भी बड़ी संख्या वीकेंड पर लोग ज्यादा पहुंचे. दूसरा मुख्य कारण बताया जा रहा है कि उदयपुर की कनेक्टिविटी बढ़ी है. उदयपुर में बड़ी संख्या में गुजरात के टूरिस्ट आते हैं. पहले बस और फ्लाइट ही माध्यम थे लेकिन हाल ही में ट्रेन कनेक्टिवि बढ़ गई है. उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलने से बड़ी संख्या में इसी के माध्यम से पर्यटक आए हैं. यह भी कारण है कि पर्यटकों का बढ़ावा करने के लिए पर्यटन विभाग ने डोमेस्टिक पर्यटन पर ध्यान दिया. इसी के लिए प्रचार किया और नतीजा दिखाई दे रहा है.


जून में भी नहीं स्थिति हो सकती है
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आंकड़ों को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि उदयपुर टूरिस्म अब सिर्फ सीजन पर ही केंद्रित नहीं रह गया है.क्योंकि मई जो कि ऑफ सीजन माह माना जाता हैं उसमें भी इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. यह देखते हुए जून में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. विभाग ने भी प्रचार प्रसार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections: 'बड़ी उम्र वालों को सत्ता का मोह खुद त्याग देना चाहिए...' सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किसपर साधा निशाना?