Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर लगातार अलग-अलग क्षेत्र में नए मुकाम स्थापित कर रही है. कुछ ही दिन पहले हवाई सफर करने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड टूटा था. अब उदयपुर घूमने आने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड टूटा है. बड़ी बात यह कि औसत 38 डिग्री तापमान वाले जून में 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक लाख से ज्यादा पर्यटक उदयपुर पहुंचे. जबकि इसी माह उदयपुर में ऑफ सीजन कहा जाता है जहां पर्यटन नहीं आते हैं. जून में डॉमेस्टिक पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में उदयपुर की सैर को पहुंचे. इससे टूरिज्म इंडस्ट्री खुशहाल हो गई है.टूरिज्म इंडस्ट्री ने मानसून सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कि क्या कारण है कि इतने पर्यटक उदयपुर पहुंचे. 


इसलिए बड़ी संख्या में उदयपुर आए टूरिस्ट


जून में उदयपुर पहुंचने वाले टूरिस्टों की संख्या की बात करे तो एक लाख 2 0 हजार 450 डॉमेस्टिक टूरिस्ट और 2295 विदेशी टूरिस्ट पहुंचे. यह जून माह में उदयपुर की सैर करने वाले पर्यटकों की सर्वाधिक संख्या है. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर पर्यटन विभाग की तरफ से लगातार किया जा रहा प्रचार. इसके साथ ही टूरिस्ट के लिए नई-नई एक्टिविटी की जा रही है. विंटर, समर और रैनी टूरिज्म के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है.इसका असर यह हो रहा है कि सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो और वीडियो देख लोग आकर्षित हो रहे हैं और उदयपुर आ रहे हैं.


इसके अलावा इस बार उदयपुर में बे मौसम बारिश मेहरबान रही.गर्मी का एक भी माह ऐसा नहीं गया जिसमें बारिश नहीं हुई हो. जून में तो बे मौसम तो बारिश हुई ही, बिपरजॉय तूफान भी भारी बारिश लेकर आया था. इससे हुआ यह कि मौसम सुहाना रहा. जिससे पर्यटक लगातार आते रहे. 


पर्यटन विभाग ने क्या प्रयास किए
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर जो नंबर दे रखे हैं, वहां से कोई भी पर्यटक इंक्वायरी करता है तो उससे समय पर जवाब दिया जाता है.इसके साथ ही होटल संचालक भी पूरी डिटेल बताते हैं.विभाग से लगातार प्रचार किया जा रहा है.इसी कारण पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं. यहीं नहीं, पर्यटन के लिए जून ऑफ सीजन होता है, जब टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ा व्यापारी यह कह देता है कि ठंडा माहौल है, लेकिन जून में सभी का अच्छा कारोबार हुआ.