Rajasthan News: देश सेवा का जज्बा रखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा मौका दसवीं पास महिला पुरुष के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ में निकली बंपर नौकरी के लिए भर्ती.

  बीएसएफ कांस्टेबल 2788 पदों के लिए निकाली गई है.  इसके लिए 10वीं पास महिला पुरुष दोनों 28 फरवरी तक बीएसएफ की अधिकारिक वेबसाइट recct.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा फिजिकल परीक्षा और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.


10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को दसवीं कक्षा पास की हो और 2 साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 1 साल सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा किया हो.


उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए


शारीरिक योग्यता कुचाई पुरुष वर्षिक 7.5 सेंटीमीटर और महिलाओं 157 सेंटीमीटर छाती केवल पुरुषों के लिए 78 83 सेंटीमीटर


SC-ST आदिवासी वर्ग के पुरुष की लंबाई 162. 5 सेंटीमीटर और महिला की 155 सेंटीमीटर छाती केवल पुरुषों के लिए क्षेत्र से76 81 सेंटीमीटर


भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 पे स्केल ₹21,700 से गुल ₹69,100 तक वेतन मिलेगा


इन पदों के लिए होगी भर्ती 
सिटी मोची 88, सिटी दर्जी 47, सिटी कुक 897, सिटी वाटर कैरियर 510, सिटी वाटर मैन 338, सिटी बार्बर 123 ,सिटी स्वीपर 617, सिटी कारपेंटर 13, सिटी सेंटर 3, सिटी इलेक्ट्रीशियन 4 ,सिटी ड्राफ्टमैन 1, सिटी वेटर 6, सिटी माली 4. 


इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट recct.bsf.gov.in पर जाएं वेबसाइट के होम पेज पर करंट रिक्वायरमेंट ऑफ के लिंक पर जाएं.


बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2022 ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.


किस में अप्लाई ईयर ऑफ इन पर जाएं मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 


रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Corona Vaccination: राजस्थान में इतने लोगों को लगा कोरोना का टीका, सीएम अशोक गहलोत ने दी जानकारी


Rajasthan Weather: राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहेगी जारी, मौसम विभाग के इस अनुमान से बढ़ी चिंता