REET Answer Key 2022: रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड और इस तारीख के पहले करें आपत्ति
REET Answer Key 2022 Released: बीएसईआर द्वारा रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है. इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड और जानें ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट.
![REET Answer Key 2022: रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड और इस तारीख के पहले करें आपत्ति REET 2022 Answer Key Released By Board Of Secondary Education Rajasthan Check At reetbser2022.in REET Answer Key 2022: रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड और इस तारीख के पहले करें आपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/19/98c0300a4ea9a2f3d1cae59be1d381291660882989744140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSER REET Answer Key 2022 Released: राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (Rajasthan Teacher Eligibility Test) 2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER, Rajasthan) ने रीट परीक्षा की आंसर-की रिलीज की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की रीट परीक्षा 2022 दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – reetbser2022.in बता दें कि रीट लिखित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. तभी से कैंडिडेट्स को आंसर-की की प्रतीक्षा थी जो अब पूरी हुई है.
इन स्टेप्स से आसानी से चेक करें आंसर-की -
- रीट परीक्षा 2022 की आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी reetbser2022.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Click to view answer key 2022.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर रीट परीक्षा की आंसर-की की पीडीएफ दिख जाएगी.
- यहां से आंसर चेक करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- आंसर-की पर आपत्ति भी ऑनलाइन ही की जा सकती है. ऐसा आप बताए गए प्रारूप में अप्लाई करके कर सकते हैं.
- इस आंसर-की के कुछ समय बाद आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की जारी होगी और अंत में नतीजे प्रकाशित होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को इंतजार करना होगा.
इस तारीख के पहले करें आपत्ति –
रीट परीक्षा 2022 के लिए आपत्ति करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2022 तय की गई है. आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की के साथ ही ऑब्जेक्शन का लिंक भी दिया होगा, जहां से कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन के लिए एप्लीकेशन भरना होगा. प्रति प्रश्न के लिए 300 रुपए शुल्क देकर आपत्ति की जा सकती है.
आंसर-की चेक करने और ऑब्जेक्शन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)