REET 2022 Answer Key To Release Soon: राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (Rajasthan Eligibility Examination For Teachers) यानी रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) की आंसर-की के संबंध में ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक रीट परीक्षा की आंसर-की (REET 2022 Answer Key) जल्द ही जारी हो सकती है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रीट परीक्षा (REET Exam 2022) दी है, वे रिलीज होने के बाद इस आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – reetbser2022.in बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board Of Secondary Education, Rajasthan) द्वारा जल्द ही आंसर-की रिलीज की जाएगी.


जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • रिलीज होने के बाद आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर आंसर-की लिंक दिया होगा. इस लिंक पर - REET 2022 Answer Key क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही रीट परीक्षा की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस आंसर-की की मदद से आप अपने अंक कैलकुलेट कर सकते हैं.


परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां –



  • रीट परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले महीने की 23 और 24 तारीख को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टो में सुबह दस से साढ़े बारह और दोपहर में तीन से शाम पांच बजे के बीच आयोजित हुई थी.

  • इस टेस्ट के दो लेवल होते हैं. लेवल वन प्राइमरी टीचर्स के लिए है और लेवल टू सेकेंडरी टीचर्स के लिए.

  • बीएसईआर द्वारा पहले ही क्वैश्चन बुकलेट पब्लिश की जा चुकी है. अब आंसर-की की बारी है उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

  • जारी होने के बाद आंसर-की और रिजल्ट दोनों ही आधिकारिक वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Board Compartment Exam 2022: इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, जानिए ताजा अपडेट 


Delhi Job Alert: डीएसएसएसबी में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI