Rajasthan Teacher Eligibility Test 2022: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 (REET 2022) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस बार सेकेंड ग्रेड यानी लेवल टू (REET Level 2 Exam) की परीक्षा के लिए भी साथ में आवेदन हो रहे हैं. पिछली परीक्षा के दौरान पेपर लीक होन के कारण कैंसिल हुई परीक्षा भी दोबारा आयोजित करायी जाएगी. ऐसे में कैंडिडेट्स के मन में कुछ बड़े सवाल उठ रहे हैं. दरअसल राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test) और इसी के लेवल टू एग्जाम के साथ ही कई बड़ी परीक्षाएं आसपास होने से कैंडिडेट्स परेशान हैं कि कहीं उनका नुकसान न हो.


इन महीनों में होनी है परीक्षा –


जहां रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को होना है, वहीं इसके सेकेंड ग्रेड की परीक्षा अक्टूबर महीने में हो सकती है. रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा भी नवंबर महीने में प्रस्तावित है. ऐसे में कई कैंडिडेट्स के मन में ये सवाल उठ रहा है कि कहीं इन सभी परीक्षाओं की तारीखें आसपास पड़ने से उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाई तो क्या होगा.


आजीवन मान्य हो गया है रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट –


रीट परीक्षा के लिए आवेदन जहां 18 अप्रैल से शुरू हो गए हैं वहीं वहीं सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों भी जोरों पर हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स को ये सवाल परेशान कर रहा है कि कहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा और सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षाएं आसपास न हों.


ये भी बताते चलें कि पिछली बार पेपर लीक होने के बाद राजस्थान के सीएम ने न केवल सीटों की संख्या बढ़ा दी थी बल्कि रीट सर्टिफिकेट की मान्यता भी आजीवन कर दी है. ऐसा होने के बाद से कैंडिडेट्स के लिए ये परीक्षा पास करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी