REET 2022 Application Correction Window Opens: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RSBE) ने रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) के आवेदनों में सुधार के लिए (REET 2022 Application Correction) एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल (REET 2022 Application Correction Window Opens) दी है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (Rajasthan Sarkari Naukri) के लिए ये विंडो 25 मई को खोली गई है. ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स को आवेदनों में की गई गलती सुधारने के लिए एक सीमित समय ही मिलेगा. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 27 मई 2022 दिन शुक्रवार तक ही खुली रहेगी. इस समय के अंदर ही कैंडिडेट्स को रीट परीक्षा (Rajasthan Government Job) के एप्लीकेशन में करेक्शन करना है.
इस वेबसाइट का करें इस्तेमाल -
रीट परीक्षा 2022 के आवेदनों (Rajasthan Eligibility Examination For Teachers Correction Window) में सुधार के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – reetbser2022.in
ये करेक्शन विंडो कल यानी 27 मई को दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेगी. इस समय के अंदर ही कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन में चेंजेस करने हैं.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
रीट 2022 लिखित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. पेपर वन के टाइमिंग है सुबह 10 से 12.30. वहीं पेपर टू की टाइमिंग है दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक. 14 जुलाई से कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के विषय में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लए इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं - rajeduboard.rajasthan.gov.in
एप्लीकेशन करेक्शन के लिए डायरेक्ट लिंक ये है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI