REET 2022 Exam Difficulty Level: लंबी उठा-पटक और तमाम अवरोधों के बावजूद आखिरकार रीट परीक्षा (REET 2022) का पहला चरण संपन्न हुआ. लंबे इंतजार के बाद हजारों युवाओं के चहरे पर खुशी दिखी क्योंकि एक बार रद्द होने के बाद शनिवार को फिर से राजस्थान शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित हुई. परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 12.30 बजे तक चली.


परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार पेपर सरल आया है जिससे मेरिट लिस्ट हाई जाएगी. यहीं नहीं इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा आयोजित हुई है. उदयपुर की बात करें तो यहां शनिवार और रविवार को परीक्षा देने के लिए करीब 77500 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. शनिवार को सुबह 10 बजे पहली पारी में करीब 25000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. 


क्या कहना है कैंडिडेट्स का -


दोपहर 12:30 बजे के बाद रीट पेपर का पहला चरण छूटने पर निकले परीक्षार्थियों से एबीपी ने बात की तो उनके मुंह से सबसे पहले यही निकला कि भगवान करें इस बार पेपर आउट नहीं हो वरना फिर से इतने सालों की मेहनत बेकार हो जाएगी.


हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बार संभावना है कि पेपर आउट नहीं होगा. क्योंकि पहले हुई परीक्षाओं की तुलना में इस बार काफी कड़ी सुरक्षा थी. पेपर देने जाने से पहले ही हर उस बिंदु को देखा गया जो नियमों में शामिल था. किसी भी तरह से किसी भी छात्र को रियायत नहीं दी गई.


100 से ऊपर जाएगी मेरिट -


छात्रों से पेपर के कठिनाई स्तर के बारे में एबीपी ने बात की तो उन्होंने बताया कि जो लेवल 2 की रीट परीक्षा रद्द हुई और इसके अलावा जो लेवल वन का पेपर पहले हुआ, इन दोनों की तुलना में अभी जो लेवल वन और लेवल टू के पेपर आए हैं वह काफी सिंपल हैं. इससे संभावना है कि मेरिट लिस्ट 100 नंबर से ऊपर जाए. यह पेपर 150 नंबर का होता है.


इस बार बदला ये नियम –


इस परीक्षा में खास बात यह भी रही कि पिछली परीक्षाओं की तुलना में इस बार एक नया नियम आया जिसमें परीक्षार्थी को सिर्फ स्टूडेंट ओएमआर शीट ही दी गई. जो पेपर आया था वह परीक्षार्थियों को नहीं दिया गया.


यह भी पढ़ें:


DU Admission 2022: DU में दाखिले की राह नहीं होगी आसान, CUET में समान अंक आने पर कैसे मिलेगा एडमिशन? जानिए 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में अगस्त महीने से चलेगा विशेष भर्ती अभियान, इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे 3000 पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI