REET 2022: रीट 2 पेपर लीक से लिया बोर्ड ने सबक, इस बार 16 लाख कैंडिडेट्स की निगरानी के लिए जगह-जगह लगेंगे सीसीटीवी, जानिए योजना
REET 2022 Preparations: पेपर लीक से सबक लेते हुए इस बार रीट परीक्षा 2022 में बरती जाएगी अतिरिक्त सावधानी. सीसीटीवी कैमरे से लेकर केवल जिलों मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने तक बदलेगा बहुत कुछ.
REET 2022 Exam To Be Conducted Under Strict Surveillance: राजस्थान (Rajasthan) में बार-बार पेपर लीक होने से सरकार (Rajasthan Government) से लेकर परीक्षा आयोजित करने वाले बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) तक की बार-बार किरकिरी हो रही है. रीट परीक्षा (REET 2022) से शुरू हुआ ये कार्यक्रम, पुलिस कॉन्सटेबल पेपर लीक (Rajasthan Police Constable Exam) से आगे बढ़ा और राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी क्लर्क परीक्षा (Rajasthan High Court LDC Clerk Exam 2022) पर आकर रुका. एक के बाद एक बड़ी परीक्षाओं में कोई न कोई धांधली सामने आती रही. इससे सरकार की छवि तो धूमिल हुई ही साथ ही परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
अबकी बार गड़बड़ी रोकने के लिए करेंगे उपाय -
पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार रीट परीक्षा 2022 (REET Exam 2022) के आयोजन में अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं. इस बार केंद्र से लेकर एंट्रेंस और स्टोरेज सेंटर तक हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. आइये जानते हैं इस बार की परीक्षा को लेकर क्या है तैयारी.
इस बार की रीट 2022 परीक्षा आयोजन की खास बातें –
- इस बार सभी परीक्षा केंद्र, एंट्रेंस, स्टोरेस सेंटर आदि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी.
- सीसीटीवी कैमरे लगाने में करीब पांच करोड़ रुपए का खर्च आएगा और बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
- इस बार केवल जिला मुख्यालयों पर ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
- पिछली बार कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने से गांवों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
- सीसीटीवी कैमरे को बोर्ड मुख्यालय से जोड़ा जाएगा. 200 कर्मचारियों की ड्यूटी इसके लिए लगाई जाएगी.
- एक दिन पहले कैमरे लगा दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI