REET 2022 Dates Declared: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आयोजन तिथि घोषित, इन तारीखों पर होगा एग्जाम
REET 2022 Dates Announced: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है. जानें कब आयोजित होगा एग्जाम.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की आयोजन तारीखों की घोषणा कर दी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में घोषणा की है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 14 और 15 मई 2022 के दिन कराया जाएगा. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर, राजस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हों, वे राजस्थान एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - rajeduboard.rajasthan.gov.in
20,000 पदों के लिए होनी है परीक्षा –
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बीस हजार पदों को भरने के लिए किया जाएगा. परीक्षा का फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को बहुत समय से परीक्षा की तारीखों की घोषणा का इंतजार था. कई बार टलने के बाद अंततः परीक्षा तारीखें घोषित कर दी गई हैं. ये परीक्षा स्पेशल टीचर्स की नियुक्ति के लिए भी आयोजित की जाएगी.
जरूरी सूचना –
अभी इस बारे में साफ नहीं किया गया है पर ऐसी उम्मीद है की रीट परीक्षा 2022 ऊपर बताई गई तारीखों पर लेवल वन और टू दोनों के लिए आयोजित की जा सकती है. आवेदक अपने हिसाब से चुनाव कर सकते हैं.
वेबसाइट चेक करते रहें –
रीट परीक्षा राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. रीट 2022 का आयोजन भी रीट 2021 की तर्ज पर ही कराया जाएगा. पिछले साल ये परीक्षा कुछ कारणों से कैंसिल हो गई थी. हर साल करीब 15 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं.
जो कैंडिडेट परीक्षा दे रहे हों, वे समय-समय पर परीक्षा के अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. कोई भी जरूरी जानकारी ऑफीशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें.
यह भी पढ़ें: