REET 2022 Registration: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई
REET 2022 Registration Begins: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 09 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों वे रीट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sso.rajasthan.gov.in
रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कल यानी दस जनवरी 2022 से शुरू हुए हैं और इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी 2022 है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.
बता दें रीट परीक्षा का आयोजन पहले भी कई बार टल चुका है. हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा 2022 का आयोजन मई में कराने की घोषणा की थी. उसी के तहत अब आवेदन शुरू हुए हैं.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- आवेदन से पहले आपके पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए. अगर न हो तो पहले आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें उसके बाद अप्लाई करें.
- इसके लिए वेबसाइट पर शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगइन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल्स डालकर आवेदन पत्र भरें और तय फीस भी जमा करें.
- अब एप्लीकेशन सबमिट कर दें. एप्लीकेशन का एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें.
20,000 पदों पर होगी नियुक्ति –
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बीस हजार पदों को भरने के लिए किया जाएगा. परीक्षा 14 और 15 मई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर, राजस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी को 70 रुपए शुल्क देना होगा. विस्तार से जानकारी पाने के लिए समय-समय पर ये वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in देखते रहें.
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली है बंपर भर्ती, जानें -एज लिमिट, सैलरी और अप्लाई करने का तरीका