REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स
REET 2022 Registrations: राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन तारीखों का एलान हो गया है. जानिए कब से कर सकते हैं रीट परीक्षा के लिए अप्लाई.
![REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स REET 2022 Registrations to begin from 18 April exam to be conducted on 23 & 24 July know Details REET 2022: इस दिन से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, 45000 से अधिक पदों के लिए इन तारीखों पर होगा एग्जाम, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/49f717168d0dab97a3ceed9b5e8a1018_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
REET 2022 Registrations To Begin From This Date: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RSBE) ने रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (REET 2022 Registration Dates) शुरू होने की तारीखों की घोषणा कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (Rajasthan Sarkari Naukri) के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल 2022 से कराए जा सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वे कैंडिडेट्स जो पहले लेवल टू परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें दोबारा से आवेदन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
कैंसिल हुई थी परीक्षा -
बता दें कि परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पिछली परीक्षा कैंसिल कर दी थी. रीट 2021 की लेवल टू की परीक्षा कैंसल की गई थी. अब दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित होंगी और सीटों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है.
इस तारीख को होगा एग्जाम –
रीट 2022 भर्ती परीक्षा (REET 2022 Exam) के लिए रिटेन एग्जाम 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. ये भी जान लें कि इस एग्जाम के लिए 1 अप्रैल को सिलेबस भी जारी कर दिया गया था. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – reetbser22.com और rajeduboard.rajasthan.gov.in
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न –
आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन प्रश्नों के लिए 300 अंक निर्धारित किए गए हैं. यानी एक प्रश्न दो अंक का होगा. ये भी जान लें कि रीट 2022 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 मई 2022 है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)