REET 2022: आज से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानें क्या है लास्ट डेट
REET 2022 Registrations: राजस्थान टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए आज यानी 18 अप्रैल से आवेदन शुरू हो गए हैं. इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म.
![REET 2022: आज से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानें क्या है लास्ट डेट REET 2022 Registrations to begin from Today 18 April 2022 see direct link here know details REET 2022: आज से शुरू होंगे रीट परीक्षा के लिए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानें क्या है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/24a3342d3331702d378e504b1533a938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
REET 2022 Registration Begins: राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षक पदों (Rajasthan Government Job) पर बंपर भर्ती निकली हैं. यहां पर शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए रीट परीक्षा पास करनी होती है, जिसके लिए आवेदन आज यानी 18 अप्रैल दिन सोमवार से शुरू हो गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Rajasthan Teacher Recruitment 2022) के माध्यम से 45,000 से अधिक पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो रीट परीक्षा 2022 (Rajasthan Teacher Eligibility Test) के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RSBE) द्वारा किया जाएगा.
ये है लास्ट डेट -
ये भी जान लें कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 18 मई 2022 है. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
रीट 2022 भर्ती परीक्षा के लिए 1 अप्रैल को सिलेबस जारी कर दिया गया था. सिलेबस देखने के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. जबकि अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना है – reetbser22.com इस डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.
ये होगी परीक्षा की टाइमिंग –
रीट परीक्षा की टाइमिंग कुछ ऐसी होगी. पेपर वन जोकि लेवल टू के लिए है कि परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित होगी. जबकि पेपर टू जोकि लेवल वन के लिए है कि परीक्षा दोपहर में 3 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. ताजा अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)