REET Result 2022 Out: जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक, जानें पास प्रतिशत
REET Result 2022 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक. यहां देखें पास प्रतिशत.
BSER REET Result 2022 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) ने रीट 2022 परीक्षा (REET 2022) का रिजल्ट (REET Result 2022) घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन आयोजित हुई रीट परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे (BSER REET Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – reetbser2022.in परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह दस से साढ़े बारह की थी. दूसरी शिफ्ट शाम को तीन से पांच की.
ऐसे रहे इस बार के नतीजे –
इस बार की रीट परीक्षा में लेवल वन एग्जाम में कुल 203609 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है जबकि एग्जाम दिया था 320014 कैंडिडेट्स ने. इसके अलावा लेवल टू की परीक्षा में कुल 11,55904 उम्मीदवार बैठे थे जिनमें से एग्जाम पास किया है 6,03,228 उम्मीदवारों ने.
कैसा रहा इस बार का पास प्रतिशत -
इस तरह लेवल वन का कुल पास प्रतिशत 63.63 फीसदी रहा. जबकि लेवल टू का पास प्रतिशत 52.19 परसेंट गया. ये भी जान लें लेवल टू एग्जाम का रिजल्ट नॉर्मलाइनजेशन प्रक्रिया के तहत जारी हुआ है. वेबसाइट पर इस बारे में पूरी जानकारी दी हुई है.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी reetbser2022.in पर.
- यहां होमपेज पर REET Result 2022 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डालें.
- अब सबमिट का बटन दबा दें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
- अधिक डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI