RBSE REET 2022 Admit Card 2022 May Release Today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आज यानी 14 जुलाई 2022 दिन गुरुवार को रीट परीक्षा (REET Exam 2022) के एडमिट कार्ड (REET 2022 Admit Card) जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी प्रेषित नहीं हुई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें और पिछले सालों के ट्रेंड देखें तो ये कहा जा सकता है कि आरबीएसई रीट परीक्षा 2022 (RBSE REET Exam 2022) के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं.


क्या है पिछले सालों का ट्रेंड –


बता दें कि रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पालियों में किया जाएगा. पिछले सालों में बोर्ड द्वारा परीक्षा से कम से कम दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते थे. इस हिसाब से भी प्रवेश पत्र आज जारी हो जाने चाहिए. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


इन नियमों का होगा पालन –



  • परीक्षा वाले दिन केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें वरना एंट्री नहीं मिलेगी.

  • अपने साथ केवल काला और नीला बॉल पेन ही लेकर जाएं.

  • एडमिट के साथ ही कोई वैलिड आईडी भी साथ जरूर ले जाएं.

  • एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें और सभी का पालन करें.

  • किसी प्रकार के नियम तोड़ने की कोशिश न करें, केंद्र पर इसे लेकर सख्ती होगी और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

  • किसी प्रकार क ज्यूलरी जैसे चेन, अंगूठी या कोई महंगी एक्सेसरी पहनकर परीक्षा देने न जाएं.

  • इस बार परीक्षा का आयोजन 62,000 पदों पर नियुक्ति के लिए हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI