REET Exam 2022: कोटा में रविवार को रीट परीक्षा के एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों का पेपर छूट गया. रविवार को पहली पारी में 43 परीक्षा केंद्रों पर 15984 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. दादाबाड़ी स्थित एक परीक्षा केंद्र केंद्र पर अभ्यर्थियों की लंबी लाइन नजर आई. परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे. लेकिन परीक्षार्थियों की छोटी सी लापरवाही से सालों की मेहनत बेकार हो गई और एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थी पेपर देने से वंचित रह गए. एक मिनट की देरी से पहुंचने पर भी अभ्यर्थी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.


भारी पड़ी रीट अभ्यर्थियों की मामूली लापरवाही


बाहर खड़े परीक्षार्थियों ने काफी गुहार लगाई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. उदास और मायूस परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से वापास चले गए. परीक्षार्थियों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के निवासी भी शामिल रहे. स्टेशन क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर एक अभ्यर्थी गलतफहमी में परीक्षा देने से वंचित रह गई. महिला परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र कहीं और था. कुछ अभ्यर्थियों को तय समय से 15 मिनट लेट पहुंचने पर एंट्री नहीं मिली.


Blue City of Rajasthan: 'ब्लू सिटी' के नाम से फेमस है राजस्थान का ये शहर, टूरिस्टों की पहली पसंद


देरी पर नहीं मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री, लौटे मायूस


लेट होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर काफी देर तक एंट्री की इजाजत का इंतजार करते रहे. उन्होंने काफी गुहार और मिन्नतें भी कीं लेकिन एंट्री नहीं दी गई. मायूस होकर देर से पहुंचनेवाले परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए ही लौट गए. रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से ऑटो चालकों का मनमाना किराया लेने पर जिला परिवहन अधिकारी की गठित उड़न दस्ता की चार टीमों ने चेकिंग की कार्रवाई की. 15 ऑटो चालकों का रीट अभ्यर्थियों से अधिक किराया लेने पर मौके पर चालान काटे गए.


Bundi News: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बढ़ने लगा टाइगर्स का मूवमेंट, लगातार की जा रही मॉनिटरिंग