REET Admit Card 2022: जल्द जारी होंगे रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, एग्जाम को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए
RBSE REET 2022 Admit Card: राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानी रीट परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. जानिए परीक्षा को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव.
![REET Admit Card 2022: जल्द जारी होंगे रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, एग्जाम को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए REET Exam 2022 REET Admit Card to release soon know details of exam and reporting time REET Admit Card 2022: जल्द जारी होंगे रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, एग्जाम को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/f1a5740e682406f6d5752e290ca386f61657856518_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBSE REET 2022 Admit Card 2022 To Release Soon: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा जल्द ही रीट परीक्षा (REET Exam 2022) के एडमिट कार्ड (REET 2022 Admit Card) जारी किए जाएंगे. एक बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. आरबीएसई रीट परीक्षा 2022 (RBSE REET Exam 2022) के एडमिट कार्ड आज जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - reetbser2022.in
रिपोर्टिंग टाइम में हुआ है बदलाव –
रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पालियों में किया जाएगा. इस बार करीब 16 लाख छात्र ये परीक्षा दे रहे हैं. इनके लिए फ्री बस सर्विस की सुविधा दी गई है.
इस बार परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव ये है कि कैंडिडेट्स को एग्जाम से एक नहीं दो घंटा पहले सेंटर पहुंचना होगा. वहां चेकिंग आदि के लिए इतना समय अतिरिक्त चाहिए होगा. इसलिए कैंडिडेट्स समय से घर से निकलें.
करें फ्री बस यात्रा –
परीक्षा के मद्देनजर फ्री बस सर्विस की सुविधा सरकार द्वारा दी जा रही है. इसके तहत दूर दराज के छात्रों को भी केंद्र पहुंचने में समस्या नहीं होगी. परीक्षा से दो दिन पहले से दो दिन बाद तक रोडवेज की बसों में छात्र फ्री में सफर कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट बसों में केवल परीक्षा वाले दिन फ्री में सफर किया जा सकता है.
परीक्षा की टाइमिंग –
रीट लेवल टू की पेपर वन की परीक्षा का आयोजन सुबह दस से दोपहर साढ़े बारह के बीच किया जाएगा. वहीं रीट पेपर टू लेवल वन परीक्षा दोपहर में तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच आयोजित होगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
ICSE 10th Result 2022: 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी, प्रथम स्थान पर रहीं 3 छात्राएं
ICSE Class 10 Result: आईसीएसई ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 99.97 छात्रों को मिली सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)