REET Exam 2022: राजस्थान में रीट परिक्षार्थियों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें- टाइमिंग और रूट
Special Train For Student: रेलवे द्वारा राजस्थान रीट परीक्षा 2022 के परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. परीक्षार्थी ट्रेन की सभी जानकारी ऑनलाइन भी ले सकते हैं.
Rajasthan News: रेल प्रशासन द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 के परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04195/04196 कोटा-आगरा, कैन्ट-कोटा और गाड़ी संख्या 04197/04198 ग्वालियर-ढेहर का बालाजी-ग्वालियर के मध्य अनारक्षित सुपरफास्ट परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इन ट्रेनों को प्रशासन की मांग के अनुरूप और परिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 04195 आगरा कैन्ट-कोटा
गाड़ी संख्या 04195 आगरा कैन्ट-कोटा परीक्षा स्पेशल 22 जुलाई शुक्रवार को आगरा कैन्ट से 22.30 बजे प्रस्थान कर फतेहपुर सीकरी, बयाना, हिंडौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, इन्दरगढ़, लाखेरी होते हुए कोटा अगले दिन सुबह 04:30 बजे आयेगी. गाड़ी संख्या 04196 कोटा से 23 जुलाई शनिवार 18:45 बजे प्रस्थान कर लाखेरी, इन्दरगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, फतेहपुर सीकरी होते हुए 00:30 बजे आगरा कैन्ट पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 04197 ग्वालियर-ढेहर का बालाजी
गाड़ी संख्या 04197 ग्वालियर-ढेहर का बालाजी 22 जुलाई शुक्रवार को 21:25 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर मुरैना, धौलपुर, आगरा कैन्ट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गेटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर होते हुए सुबह 04:25 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी. जिसका कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन पर आगमन समय 23:53 बजे होगा. गाड़ी संख्या 04198 ढेहर का बालाजी-ग्वालियर 23 जुलाई शनिवार 20:10 बजे ढेहर का बालाजी से प्रस्थान कर जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा कैन्ट, धौलपुर, मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी.
जिसका कोटा मंडल के भरतपुर स्टेशन पर आगमन समय 00:43 बजे होगा. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय परिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन पर या पूछताछ नं 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
Jaipur News: अवैध खनन को लेकर सीएम अशोक गहलोत सख्त, अधिकारियों को माफियाओं से निपटने के दिए निर्देश