(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
REET Exams: परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम, इस इलाके में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दो दिन बंद रहेगा इंटरनेट
राजस्थान में 25 और 26 फरवरी को रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. लगभग 9 लाख परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे. निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं.
REET Exams 2023: राजस्थान में शनिवार यानी 25 फरवरी और रविवार यानी 26 फरवरी को रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रदेश में लगभग 9 लाख परीक्षार्थी (Candidates) इसमें भाग लेंगे. बता दें कि राजस्थान में कई प्रतियोगिताओं के परीक्षा के पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) हुए हैं.
रीट की परीक्षा निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर संभागीय आयुक्त संवारमल वर्मा ने लोक सुरक्षा और लोक आपात को देखते हुए आदेश जारी किया है. आदेश के तहत भरतपुर मुख्यालय के 20 किलोमीटर की परिधि में 25 फरवरी और 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक 2G, 3G, और 4G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन को छोड़ कर इंटरनेट बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
2 पारियों में परीक्षा, प्रशासन अलर्ट
रीट की परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को 2-2 पारियों में किया जा रहा है. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को साढ़े 9 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि राजस्थान के कुछ जिलों के मुख्यालय पर रीट की परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कर रहा है. सुरक्षा के सम्पूर्ण प्रबंध किए गए हैं. परीक्षा निष्पक्ष और शांति पूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है.
62 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बाहर से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भरतपुर में लगभग 62 हजार परीक्षार्थी दो दिन में परीक्षा देने भरतपुर आएंगे. शनिवार को लगभग 33 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्रथम पारी में 65 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 18 हजार 408 और दूसरी पारी में 54 केंद्रों पर 15 हजार 334 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News Live: 48 हजार सीटों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से, पेपर लीक के साये में रही है परीक्षा