REET Exam 2023: रीट एग्जाम में 5 मिनट लेट पहुंचा युवक, नहीं मिली एंट्री तो फूट-फूट कर रोया, वीडियो वायरल
REET Mains Exam 2023 Viral Video: अभ्यर्थी ने मिन्नतें कीं फिर भी नियमों से बंधे हुए अधिकारियों ने उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया. युवक ने बताया कि जाम में फंसने की वजह से वह देर से पहुंचा.
![REET Exam 2023: रीट एग्जाम में 5 मिनट लेट पहुंचा युवक, नहीं मिली एंट्री तो फूट-फूट कर रोया, वीडियो वायरल REET Exam 2023 Candidate reached 5 minutes late on center not get entry video viral in udaipur ANN REET Exam 2023: रीट एग्जाम में 5 मिनट लेट पहुंचा युवक, नहीं मिली एंट्री तो फूट-फूट कर रोया, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/8c8a5588ee0bf9a43735503a1f8e6fcc1677320190290561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
REET Mains Exam 2023: राजस्थान में शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है. लाखों अभ्यर्थी इस घड़ी के लिए कई सालों तक मेहनत करते हैं और अपना भविष्य बनाने के लिए परीक्षा देते हैं, लेकिन सालों की मेहनत सिर्फ 5 मिनट की लापरवाही के कारण डूब भी जाती है. ऐसी ही लापरवाही की एक घटना उदयपुर में हुई. अन्य जिले से उदयपुर परीक्षा देने आया एक युवक परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गया. यही नहीं वह अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर ही फुट-फुट कर रोने लगा, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उस अभ्यर्थी ने मिन्नतें की फिर भी नियमों से बंधे हुए अधिकारियों ने युवक को परीक्षा में नहीं बैठने दिया.
जाम में फंसने से हुई देरी
दरअसल यह घटना उदयपुर शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र धानमंडी स्कूल की है. यहां लोगों को एक युवक परीक्षा केंद्र के दरवाजे के पास सीढ़ियों पर फुट-फुट कर रोता हुआ एक अभ्यर्थी दिखाई दिया. दरवाजे के अंदर पुलिसकर्मी और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारी थे. फिर किसी राहगीर ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया. जब युवक रो रहा था तो राहगीर उसके पास पहुंचे. अभ्यर्थी रोते हुए कहा रहा था कि ट्रैफिक जाम था, तो परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट देरी हो गई. सर प्लीज मुझे परीक्षा में बैठने दो. इसी दौरान एक महिला भी आई जो भी देरी से आई थी. वह बोलते दिख रही है कि 2 साल के बच्चे को घर छोड़कर आई हूं और एक बच्चा वह सामने हैं. प्लीज परीक्षा में बैठने दो.
फिर लोगों ने कलेक्टर ताराचंद मीणा तक बात पहुंचाई, लेकिन नियमों के कारण दोनों अभ्यार्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. दरअसल परीक्षा में नियम है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होता है. फिर भी कई जगह अभ्यर्थी लेट हो जाते हैं. ऐसे में वह परीक्षा से वंचित हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Budget 2023: गुजरात में उज्ज्वला योजना के तहत हर साल मुफ्त मिलेगा दो-दो गैस सिलेंडर, बजट में हुआ एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)