REET Exam 2023: परीक्षा देने पहुंचीं महिलाओं ने नहीं किया नियमों का पालन, परीक्षा केंद्र के बाहर करना पड़ा ये काम
REET Mains Exam 2023: भरतपुर में रीट की परीक्षा के लिये 65 केन्द्र बनाये गए हैं. प्रथम पारी की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े 8 बजे तक ही प्रवेश दिया गया.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में भी रीट की परीक्षा (REET Exam 2023) के लिए जिला प्रशासन द्धारा व्यवस्था की गई है. परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान न हो और परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला कलेक्टर ने सम्बंधित सभी अधिकारियों को ठीक से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रीट की परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है.
इसमें महिलाओं के लिए हाथ, पैर, कान, नाक और गले में कुछ भी पहन कर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश पर रोक लगाई गई है, लेकिन कुछ महिलाएं गले में मंगलसूत्र और पैरों में बिछुए (चुटकियां) पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गईं. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले ही महिलाओं को मंगल सूत्र और पैर के बिछुए उतारने पड़े. इस दौरान कुछ महिलायें भावुक भी हो गईं कि यह हमारे सुहाग की निशानी है.
इंटरनेट बंद होने से पढ़ाई बाधित
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा चल रही है और परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं इंटरनेट बंद होने से काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि हम ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं और नोट्स भी डाउनलोड करते हैं, अब इंटरनेट नहीं चलने से हमारी पढ़ाई बाधित हो रही है. सरकार को हमारी पढ़ाई का भी ध्यान रखना चाहिए और इंटरनेट को चालू कराना चाहिए. रीट की परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा सरकार द्वारा इंटरनेट को बंद कर दिया जाता है. नकल और धांधली रोकने के लिए सरकार को कोई अन्य उपाय करने चाहिए, इंटरनेट बंद नहीं करना चाहिए. इंटरनेट को बंद करने को लेकर लोगों में रोष देखा गया है. उनका कहना है कि सरकार जब चाहे इंटरनेट बंद कर देती है, इससे लोगों का काफी नुकसान होता है.
एसपी ने सुरक्षा को लेकर क्या कहा
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह द्वारा रीट की परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी की गई है. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की आने-जाने में परेशानी न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किये गये हैं. जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है. इसके लिए मोबाइल टीमों को भी गठित किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर नजर लगाए हुए हैं.
परीक्षा केंद्र पर देखी गई भारी भीड़
गौरतलब है कि भरतपुर में रीट की परीक्षा के लिये 65 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. भरतपुर में 25 फरवरी और आज 26 फरवरी को दोनों दिन में लगभग 62 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रीट की प्रथम पारी की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े 8 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिये परीक्षार्थियों की लम्बी लाइन देखी गई. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. परीक्षार्थियों की गहनता से जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया है.
REET 2023 Mains: राजस्थान के 11 जिलों में नहीं चल रहा है इंटरनेट, इस वजह से सरकार ने उठाया कदम