REET Mains Exam 2023: राजस्थान में करीब 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा (Teacher Recruitment Eligibility Test) हो रही है. उदयपुर संभाग में यह परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित की जा रही है. इसमें दो दिन में करीब 1 लाख पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन से लेकर यातायात व्यवस्था पर प्रशासन और पुलिस पूरा दम झोंके हुए हैं.
पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे हुए और अब दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. वहीं परीक्षा के शुरू होने के बाद प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हुआ है. आदेशानुसार आज के लिए नेटबन्दी लागू की गई है. यह नेटबन्दी 26 को भी की जा सकती है. प्रशासन ने अचानक नेटबन्दी का फैसला लिया.
लोक सुरक्षा के मद्देनजर नेटबंदी का आदेश
उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने आदेश जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि राजस्थान प्राथमिक (लेवल प्रथम ) और उच्च प्राथमिक (लेवल द्वितीय) विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 की संवेदनशीलता, गोपनीयता और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नेटबंदी का फैसला लिया गया है. आदेश के मुताबिक लोकसुरक्षा (Public Safety ) और लोक-आपात (Public Emergency) के दृष्टिगत और असामाजिक तत्वों के सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है. इससे लोकशांति भंग होती है और कानून व्यवस्था प्रतिकूल रूप से बाधित होने की आशंका होती है.
कानून व्यवस्था, लोकशांति बनाए रखने और लोक सुरक्षा के लिए निरोधात्मक कार्यवाही की जानी आवश्यक है. इसी कारण 25 फरवरी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक उदयपुर शहर, गिर्वा और बड़गांव तहसील क्षेत्र में इन्टरनेट सेवा (लीज लाईन एवं ब्रॉडबैंड सेवाओं लैंडलाइन फोन के साथ प्रदत्त इन्टरनेट सेवा को छोड़ते हुए) को निलम्बित किया जाता है. नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देता हूं. यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: 40 लाख रुपए में हुआ था हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य का सौदा, सौदेबाजी करने वाला निकला टीचर