REET Mains Exam 2023: राजस्थान में एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर पुरे परीक्षा के अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया. जोधपुर में एक गिरोह के 29 कैंडिडेट्स को हिरासत में लिया गया हैं. ये सभी वे लोग हैं जो मैरिज गार्डेन के एक कमरे में इकट्ठा होकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. इसमें 19 लड़के और 10 महिलाएं शामिल हैं. सभी अभ्यर्थियों पूछताछ के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र ले जाया गया. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई गई. साथ ही परीक्षा का पेपर मिलान किया जा रहा हैं. वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए. इस घटना के तुरंत बाद प्रसाशन ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे.
पकड़े गए पेपर का असली पेपर से नहीं हुआ मिलान
पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी अमृता दुहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह डीसीपी वेस्ट की सूचना पर बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में उदयगढ़ मेरिज पैलेस में लगभग 29 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया. साथ में एक पेपर लीक गैंग के 4-5 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. उनके पास से जो पेपर मिला, वह उन्हें व्हॉट्सएप के जरिए भेजा गया था, जिसका मिलान करवा लिया गया है. प्रथम दृष्टया पेपर का मिलान नहीं हो रहा है. फिर भी हम उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. संदिग्धों पर उच्च धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को पुलिस अभिरक्षा में अपने सेंटर भेजा गया है. वहां परीक्षा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में यह सामने आया है कि इन्होंने किसी अन्य से पेपर खरीदा है, जो व्हॉट्सएप पर भेजा गया. पेपर की खरीद फरोख्त हुई है. इवके पास से लेपटॉप और आई-पैड भी मिले हैं. अभ्यर्थियों को व्हॉट्सएप के जरिए पेपर बांटा गया था. वहीं पर कुछ लोग और भी थे जो अभ्यर्थियों को पेपर की तैयारी करवा रहे थे.
'गैंग के पास मिला प्रश्न पत्र फेक, नहीं लीक हुआ रीट का पेपर'
डीसीपी अमृता दुहन ने बताया कि रीट का पेपर लीक नहीं हुआ है. गैंग के पास मिला पेपर बिल्कुल फेक है. सभी अभ्यर्थियों सहित गैंग के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, क्योंकि सभी अभ्यर्थियों ने पेपर लीक करने के षड्यंत्र में सहयोग किया है. पेपर की खरीद फरोख्त के रुपयों का लेन-देन भी हुआ है.
एडीएम सिटी भास्कर विश्नोई ने बताया कि शनिवार परीक्षा शुरू होने से पहले कुछ लोग एक मैरिज गार्डेन में परीक्षा के पेपर के सवालों को सॉल्व कर रहे थे. उन्हें पेपर लीक के मामले में हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद जोधपुर में भी नेटबंदी शुरू की गई है. नेटबंदी 25 से 26 फरवरी तक जारी रहेगी.
जानकारी के मुताबिक, REET की भर्ती परीक्षा के पेपर देने लाखों युवा जोधपुर पहुंचे लेकिन यह 29 अभ्यर्थियों ने बनाड़ क्षेत्र के उदय मैरिज गार्डेन में 3 कमरे बुक करवाए थे. पुलिस ने इस मैरिज पैलेस में अलसुबहा छापामारी की जहां से 29 अभ्यर्थियों के साथ पेपर लीक की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग के 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कमरों से लैपटॉप-प्रिंटर और मोबाइल जब्त किये थे. पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों के पास से व्हाइट पेपर शीट पेन आदि मिले हैं. शक के आधार पर पकड़े गए अभ्यर्थियों को 10 बजे परीक्षा केंद्र में भेजा गया था. इस बात को लेकर हंगामा हो गया था .
इन पदों पर भर्ती परीक्षा -:
प्राइमरी स्कूल टीचर - 21,000 पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ) - 7435 पद
यह भी देखें: REET Exam 2023: रीट एग्जाम में 5 मिनट लेट पहुंचा युवक, नहीं मिली एंट्री तो फूट-फूट कर रोया, वीडियो वायरल