REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में नया मोड़, कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करते हुए एक युवक का वीडियो वारयल, कहा – पांच लाख में बंटवाएं पेपर
REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में एक कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि मंत्री ने पांच लाख रुपए में पेपर बंटवाएं हैं. जानें डिटेल.
![REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में नया मोड़, कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करते हुए एक युवक का वीडियो वारयल, कहा – पांच लाख में बंटवाएं पेपर REET Paper Leak Case a new video goes viral from a man in udaypur saying a cabinet minister is involve in paper leak case know details ann REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में नया मोड़, कैबिनेट मंत्री की ओर इशारा करते हुए एक युवक का वीडियो वारयल, कहा – पांच लाख में बंटवाएं पेपर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/02dcf4adcdde3bef1f53bfd1c84dc968_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रीट परीक्षा पेपर लीक मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ प्रदेश की राजधानी जयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ, वहीं अब एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युवक का नाम असलम चौपदार, चुरू निवासी बताया जा रहा है. ये युवक राजस्थान रोजगार महासंघ का प्रदेशाध्यक्ष है. वीडियो में युवक ने दावा किया है कि टीएसपी क्षेत्र के एक कैबिनेट मंत्री ने 5.50-5.50 लाख रुपए में रीट के पेपर बटवाएं.
सीधे तौर पर नहीं लिया नाम -
वीडियो में सीधे तौर पर किसी भी मंत्री का नाम नहीं लिया गया है. 2:13 मिनट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री सुभाष गर्ग और कई सरकारी अफसरों के नाम शामिल हैं. देर शाम को कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बांसवाड़ा एसपी को परिवाद देकर सभी आरोपों को झूठा बताते हुए मानहानि की शिकायत की. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि उदयपुर पुलिस की मदद से युवक की पहचान कर ली गई है. वह फिलहाल उदयपुर में है. उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मंत्री ने की शिकायत -
मंत्री मालवीया ने एसपी को लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें उनके परिचितों के जरिए वायरल वीडियो के बारे में पता चला. उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के लिए वीडियो वायरल किया गया है. वर्तमान में रीट को लेकर संवेदनशील हालात बने हुए हैं. इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर उन्हें और राजस्थान सरकार को बदनाम और मानहानि के उद्देश्य से वीडियो बनाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि लाइव वीडियो के दौरान कई लोगों ने कमेंट में महेंद्रजीत सिंह मालविया लिखा है, जिसका समर्थन युवक कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)