REET Exam Paper Leak: ईडी की रेड पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, कहा- 'सरकार को सता रहा डर कहीं सीएम...'
Rajasthan News: राजस्थान REET पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू कर दी. ईडी ने बाड़मेर, डूंगरपपर समेत तीन से चार अन्य जिलों में भी अलग-अलग जगह छापेमारी की है.
REET Paper Leak Case ED Raid: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को सांचौर में सभा को संबोधित करते हुए दो टूक कहा था कि पेपर लीक मामले में आपके यहां के भी तीन चार लोग शामिल थे, अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दरअसल, सोमवार को राजस्थान REET पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी शुरू कर दी. ईडी ने जयपुर, बाड़मेर (Barmer) डूंगरपुर (Dungarpur) समेत तीन से चार अन्य जिलों में भी अलग-अलग जगह छापेमारी की है.
ईडी ने सोमवार को बाड़मेर में रीट पेपर लीक मामले में भजनलाल बिश्नोई के बाड़मेर शहर के महावीर नगर स्थित घर पर छापामारी की. ईडी की टीम ने उसके घर और अन्य ठिकानों पर रखे दस्तावेज के साथ-साथ अन्य कागजात को जब्त किए हैं. ईडी उन दस्तावेजों की बारीकी से खोजबीन कर रही है. बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई को पहले एसओजी ने गिरफ्तार किया था. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर खरीदने और बेचने में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ था.
भजनलाल बिश्नोई की थी अहम भूमिका
भजनलाल बिश्नोई की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने में और पेपर खरीदने में अहम भूमिका थी. पेपर लीक मामले में पूर्व में अपनी भतीजी सोहनी देवी के साथ गिरफ्तार हुआ था. इतना ही नहीं उसके पास से 71 लाख रुपये कैश के साथ कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए थे. रीट पेपर लीक मामले में सांचौर में भी ईडी ने सोमवार सुबह छापेमारी शुरू की. इस दौरान दौरान सुरेश ढाका के पिता ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया.
काफी देर तक बंद रहने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद सुरेश ढाका के पिता को सांचौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर स्थित निवास पर भी ईडी ने छापेमारी की. ईडी की कार्रवाई पर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है.
बाबूलाल कटारा पर RPSC से पेपर दलाल को बेचने का आरोप
राजस्थान के डूंगरपुर के रखने वाले बाबूलाल कटारा ने 15 अक्टूबर 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के मेंबर का कार्यभार संभाला था. बाबूलाल कटारा का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सांख्यिकी अधिकारी आयोजन विभाग के पद पर हुआ था. बाबूलाल कटारा ने जिला सांख्यिकी अधिकारी डूंगरपुर और बाड़मेर में काम किया था. 1994 से 2005 बाबूलाल कटारा ने राजसमंद, खेरवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाड़ा, सुमेरपुर और उदयपुर में काम किया था. काटरा पर पेपर लीक मामले में आरपीएससी से पेपर दलाल को बेचने का आरोप हैं.
किरोडी लाल मीणा की शिकायत पर ईडी ने किया था मामला दर्ज
गौरतलब है कि सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और रुपए के लेनदेन के मामले में कुछ दिन पहले ईडी की टीम ने उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ की थी. ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की की है. बता दें कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
REET Paper Leak: पेपर लीक मामले में जयपुर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड, करोड़ों के लेनदेन की आशंका