REET Paper Leak मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कह दी बड़ी बात, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
Rajasthan Politics: रीट पेपर लीक मामले में सियासत जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की जांच करवा रही है.
![REET Paper Leak मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कह दी बड़ी बात, BJP पर लगाए गंभीर आरोप REET Paper Leak case rajasthan CM Ashok Gehlot made serious allegations against BJP REET Paper Leak मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कह दी बड़ी बात, BJP पर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/7c3361369376615bcff2a7b59a5ac157_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान (Rajasthan) में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच छिड़ी सियासी जंग के बीच अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) में भाजपा पर जांच नतीजों का इंतजार किए बिना युवाओं को भड़काने और हिंसात्मक माहौल बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एसओजी (SoG) से पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो.
निष्पक्ष जांच करवा रही है सरकार
सीएम गहलोत ने कहा कि, ''युवाओं के हित में सरकार एसओजी को पूरी स्वतंत्रता देकर निष्पक्ष जांच करवा रही है जो अभी जारी है. लेकिन विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर हिंसात्मक माहौल बनाया.'' उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''विपक्षी दल के लोग सिर्फ इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं कि ये भर्तियां लंबे समय तक अटक जाएं और वो सरकार को बदनाम कर सकें कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं.''
विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं और विपक्ष सरकार को बदनाम कर सके कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। ये युवाओं के हित में नहीं है। pic.twitter.com/hPqUvz5rbJ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 8, 2022
सरकार ने युवाओं के हित में लिया फैसला
सीएम अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि, सरकार के लिए सबसे आसान काम परीक्षा को रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करवाना है. लेकिन, सरकार ने युवाओं के हित में जांच कराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए रीट लेवल-दो की परीक्षा रद्द कर 30,000 पद बढ़ाते हुए दोबारा आयोजित करवाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:
PM Modi Rajyasabha speech: सचिन पायलट बोले- पीएम को प्रस्तुत करने चाहिए थे तथ्य, अशोभनीय थी नेहरू जी पर की गई टिप्पणी
'बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है कांग्रेस', सतीश पूनिया के इस बयान पर राजस्थान में मचा है सियासी बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)