REET Paper Leak मामले में सियासत जारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- माफी मांगे गहलोत सरकार
Rajasthan News: रीट पेपर लीक मामले में सियासत जारी है. भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमले कर रही है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि, राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की माफी मांगे.
Rajasthan REET Paper Leak Case: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा (Vasundhara Raje) राजे ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का पेपर लीक मामले में राज्य की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने एक अखबार में इस बारे में प्रकाशित खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि, ''ट्रेजरी में रखे जाने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर शिक्षा संकुल में किसके इशारे पर रखे गए? कोचिंग संचालक स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचा? इससे ये साफ है कि पेपर लीक मामले के तार सरकार तक जुड़े हैं.''
राजनीतिक संरक्षण में रीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा कि, ''पूर्व बोर्ड अध्यक्ष ने भी कहा है कि राजनीतिक संरक्षण में रीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार युवाओं से अपने किए की माफी मांगे और वास्तविक दोषियों को कड़ी सजा दिलवाए, ताकि युवाओं के भविष्य पर ऐसा प्रहार न हो सके.''
तेज हो गई है सियासत
आरईईटी 2021 पेपर लीक मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमले कर रही है. हाल ही में भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमले तेज करते हुए राज्य सरकार में मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सर्कल (आरजीएससी) के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष गर्ग (Subhash Garg) की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सीबीआई (CBI) जांच की मांग दोहराई थी.
ये भी पढ़ें: