Gajendra Singh Shekhawat Reaction Over REET Paper Leak Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस की तरफ से बल प्रयोग करने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने गहलोत सरकार को चेताया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आपकी तरह गांधी का नाम लेकर डंडे नहीं चलवाते, हम अहिंसा से न्याय का अधिकार चाहते हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये पानी की तेज घायल करती बौछारें गहलोत सरकार ने राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं को पीछे धकलने के लिए चलवाई हैं. 


भाजपा युवाओं की ताकत दिखाएगी
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां को पुलिस प्रशासन ने धक्का देकर घायल किया, ताकि रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग दब जाए. ये दबाने और डराने का खेल हमने बहुत देखा है गहलोत जी. उन्होंने कहा कि आपने अपनी नीयत दिखा दी, अब भाजपा आपको युवाओं की ताकत दिखाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं संग भाजपा का काफिला नहीं रुकेगा. 


गहलोत सरकार पर हमलावर है विपक्ष
रीट पेपर लीक मामले की जांच एसओजी कर रही है. एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एसओजी ने 600 लोग को चिन्हित किया है. रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष गहलोत सरकार पर लगातार हमले बोल रहा है. विधानसभा से लेकर सड़क तक धमासान जारी है. गहलोत सरकार रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने के पक्ष में नहीं है. वहीं, विपक्ष मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने BJP के विरोध प्रदर्शन से किया किनारा, फिर से पार्टी के भीतर दिखी दरार 


शादी के बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि उड़ गए पति के होश, बोला- 2 महीने हो गए अब तक....