REET Mains Exam 2023: राजस्थान में एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया. जोधपुर पुलिस ने उदयगढ़ मैरिज पैलेस में सुबह 4:00 बजे दबिश देकर 29 अभ्यर्थियों सहित गैंग के 5 सदस्यों को पकड़ा. दबिश के दौरान अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा का एक पेपर सॉल्व कर रहे थे. सभी को हिरासत में लेने के बाद परीक्षा का पेपर मिलान कराने के लिए ले लिया गया. पूछताछ से पता चला है कि पेपर लीक गिरोह रातों रात करोड़पति बनने की फिराक में था. 40 लाख में पेपर खरीदकर 4 करोड़ कमाने की तैयारी थी. डीसीपी वेस्ट गौरव यादव की सूचना पर बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गैंग के 5 सदस्य पुलिस की हिरासत में हैं. अन्य सदस्यों की अभी तलाश है.


पेपर लीक गिरोह ने पेपर का सौदा 40 लाख रु में किया


रीट के पेपर की खरीद फरोख्त अन्य से की गई थी. गैंग ने पेपर का सौदा 40 लाख रुपए में किया. 10 लाख रुपए एडवांस दिए गए. जानकारी पूछताछ में सामने आई है. पेपर बेचनेवाले की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी ईस्ट अमृता दोहन ने बताया कि रीट परीक्षा से पहले पुलिस ने 34 लोगों को हिरासत में लिया. उनमें से 29 लोग रीट परीक्षा के अभ्यर्थी थे. अभ्यर्थी पेपर लीक गिरोह के संपर्क में थे. पेपर लीक गिरोह के सदस्यों ने पेपर की अलग-अलग कीमत लगा रखी थी.


दो सरगना समेत तीन अन्य एक्सपर्ट किए गए गिरफ्तार


कम से कम 3 लाख और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए में पेपर का सौदा हुआ था. पेपर के बाद गिरोह के सदस्यों को देने थे. जोधपुर पुलिस की कार्रवाई में पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश जाट और मुकेश जोशी सहित पेपर सॉल्व करने में अभ्यर्थियों के मददगार अन्य तीन एक्सपोर्ट को गिरफ्तार किया गया है. अभ्यर्थियों के पास पेपर भेजनेवाले को पुलिस तलाश कर रही है. परीक्षा अधिनियिम के तहत 5 से 10 साल की सजा और 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है.


Rajasthan: कोटा पुलिस के 'स्कॉच' ने किया कमाल, 14 साल बाद दिलाया नेशनल इवेंट में राजस्थान पुलिस को पदक