Republic Day 2023: देश में आज 74वें गणतंत्र दिवस की धूम है. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) पुलिस परेड ग्राउंड में भी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. समारोह का निमंत्रण जिला प्रशासन ने भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली (BJP MP Ranjeeta Koli) को भी भेजा था.


बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर लगा प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप


गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचीं बीजेपी सांसद पर ध्वजारोहण के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है. रंजीता कोली मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ स्टेज पर खड़ी हो गईं और मार्च पास्ट की सलामी भी ली. प्रोटोकॉल के हिसाब से मार्च पास्ट की सलामी संविधान की शपथ लेनेवाला ले सकता है. संविधान की शपथ लेने की वजह से मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मार्च पास्ट की सलामी ले सकते हैं.




कैबिनेट मंत्री के साथ स्टेज पर खड़ी होकर ली मार्च पास्ट की सलामी


नियम के अनुसार, विधायक और सांसद संविधान की शपथ नहीं लेते हैं. इसलिए समारोह में मार्च पास्ट की सलामी नहीं ले सकते. मार्च पास्ट का प्रोटोकॉल तोड़ने पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने महिला होने के नाते सांसद को कुछ नहीं कहा. गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट का प्रोटोकॉल टूटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. माना जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही रही है. प्रशासनिक अधिकारी कमलराम मीणा ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा. सांसद के मार्च पास्ट की सलामी लेने पर उन्होंने कहा कि क्या उचित है और क्या अनुचित इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. 


Panther Attack: बांसवाड़ा में आतंक फैलाने वाले पैंथर की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या, वन विभाग ने दर्ज किया केस