Republic Day 2023: कोटा जेल में गणतंत्र दिवस पर कैदियों ने खेला शतरंज, देशभक्ति के गीतों पर बैंड ने दी प्रस्तुति
Happy Republic Day 2023: कोटा में गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग नजारा देखने को मिला. सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच शतरंज की प्रतियोगिता कराई गई. जेल अधीक्षक ने ध्वजारोहण के बाद मिठाई बांटा.
India 74th Republic Day: कोटा जिले में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई. ज्यादातर जगह देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम परवान पर रहे. कई जगह सेवा कार्य भी किए गए. गणतंत्र दिवस के मौके पर कई जगह खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया. कोटा की जेल में बंद बंदियों ने शतरंज खेला.
केंद्रीय कारागृह कोटा में अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने ध्वजारोहण कर स्टाफ और बंदियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने मिठाई वितरण भी किया. समारोह में जेल स्टाफ के 14 कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
कैदियों ने देशभक्ति के गीतों पर दी प्रस्तुति
बंदियों के मनोरंजन की खातिर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने परिवर्तन-परिजन टू प्राइड प्रोग्राम का आयोजन कराया. कैदियों के बीच कैरम और शतरंज की प्रतियोगिता कराई गई. 'आशाएं' जेल बैंड आर्केस्ट्रा ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी. बंदी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गए. वंदे मातरम् और जय भारत के नारों से पूरा जेल परिसर गुंजायमान हो गया. सुबह से ही बंदी और स्टाफ में खुशी का माहौल बना रहा.
कोटा जेल में कला और कौशल की ट्रेनिंग
कोटा जेल कला और कौशल के लिए प्रदेश ही नहीं देशभर में अलग पहचान रखता है. जेल के कैदी खुद का पेट्रोल पंप संचालित कर रहे हैं. 'आशाएं' जेल बैंड आर्केस्ट्रा शादी समारोह में प्रस्तुति दे रहा है. कोटा में बंदी दुकान भी संचालित करते हैं. दुकान से घर के इस्तेमाल सामान आमजन को उपलब्ध कराया जाता है. कैदियों को जेल में रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने से बाहर निकलने पर जीवन स्तर सुधर रहा है.