India 74th Republic Day: कोटा जिले में गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान कहीं गीत-संगीत की सुरलहरियों में आजादी के तराने गूंजते रहे, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकतंत्र की मजबूती दिखाई दी. इसके साथ ही कई जगह ध्वजारोहण ने माहौल को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया. इस दौरान उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal ) ने ध्वजारोहण किया. मंत्री शांति धारीवाल ने देश के महान सपूतों और शहीदों को नमन किया.


साथ ही कहा कि विश्व के अनेक देशों में लोकतंत्र को क्षति पहुंचाई गई, लेकिन हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शी सोच और लोकतांत्रिक परम्पराओं के कारण भारत के लोकतंत्र को विश्वभर में अनुकरणीय माना जाता है. उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, औद्योगिक विकास और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिनका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है.


देश दुनिया के पर्यटक आएंगे कोटा


मंत्री धारीवाल ने कहा कि कोटा की पहचान आधुनिक सुविधाओं और विश्वस्तरीय गुणवत्ता के विकास कार्यों की बनी है, जिसे आने वाले समय में देश दुनिया के पर्यटक आएंगे. उन्होंने चम्बल रिवरफ्रंट, ऑक्सीजोन पार्क, देवनारायण योजना को नायाब बताया. समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह ने किया.


समारोह में विभिन्न राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की धुनों के मध्य बांस के साथ शारीरिक प्रदर्शन किया गया. देशभक्तिपूर्ण सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई, वहीं सामूहिक गान भी प्रस्तुत किया गया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.


झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र


परेड कमाण्डर कलावती चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, सिटी पुलिस और महिला पुलिस ग्रामीण, होमगार्ड, एनसीसी, मूकबधिर, भारत स्काउट गाइड और आरएसी और कोटा पुलिस बैंड की टुकडी ने राष्टीय ध्वज को सलामी दी. समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए 77 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.


इससे पहले शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया गया. समारोह में मार्चपास्ट में प्रदर्शन के आधार पर पहले तीन दलों का नेतृत्व महिलाओं ने किया. प्रथम स्थान पर आरएसी बटालियन, द्वितीय सिटी पुलिस दल, तृतीय स्थान पर गृह रक्षा दल रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार 14 राज एनसीसी टुकडी को मिला.


ये भी पढ़ेंः


Rajasthan Election 2023: 'पागलपन की हद तक...', CM अशोक गहलोत ने तय किया इतनी सीटें जीतने का टारगेट