Kota News : देशभर में आज 26 जनवरी को उत्साह, उमंग और दिल में देशभक्ति का जज्बा लिए गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जगह-जगह देशभक्ति के गीतों से माहौल में देशभक्ति की रंगत घुल गई है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति और देश की इंद्रधनुषी संस्कृति की झलक देखने को मिली. यूआईटी ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा लिया. आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, एसपी ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर सहित शहर के गणमान्य लोग यहां नजर आए.


कभी देशभक्ति के रंग सजे तो कभी राजस्थानी संगीत ने मन मोहा


कार्यक्रम में कभी देशभक्ति के रंग सजे तो कभी राजस्थानी संगीत ने मन मोहा और झूमने को मजबूर किया. हर हर शंभू और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी.. बोलों के साथ नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियों ने लोगों को भक्ति में विभोर किया. तुमको नमन नौजवान, आओ हम निर्माण करें.., वंदे मातरम.. जैसे बोलों से सजी प्रस्तुतियों ने माहौल में देश भक्ति रंग भर दिया.


कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य, कृष्ण लीला ने किया आनंदित


कार्यक्रम के दौरान कालबेलिया नृत्य, चरी नृत्य, कृष्ण लीला आधारित नृत्य नाटिका सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं. विभिन्न विद्यालयों एवं नृत्य प्रशिक्षण केंद्रों की ओर से पेश किए गए इन कार्यक्रमों ने वहां उपस्थित लोगों को बांधे रखा. कार्यक्रम के बाद  सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान बीच-बीच में वहां उपस्थित लोगों के भारत माता के जयकारे गूंजते रहे.


कोटा की वैसे भी है राष्ट्रीय पहचान 


राजस्थान के कोटा शहर को वैसे भी राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. इस शहर की पहचान कोचिंग हब के रूप में है. विभिन्न राज्यों से हर साल लाखों बच्चे इस शहर में कोचिंग के लिए पहुंचते हैं. इस तरह ये राष्ट्रीय पर्व इस शहर के मन और मिजाज के अनुकूल है.   


ये भी पढ़ें :-Rajasthan Medical PG: राजस्थान के मेडिकल छात्रों को सौगात, PG के लिए नहीं जाना होगा बाहर, पढ़ें डिटेल