(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2024: राजस्थान की झांकी ने मोहा मन, दिखी प्रदेश की भक्ति-शक्ति और संस्कृति की झलक
Happy Republic Day 2024: राजस्थान की झांकी ने सबका मन मोह लिया. राजस्थान की झांकी राज्य की भक्ति, शक्ति और संस्कृति के रंगों को बेहद शानदार ढंग से दिखा रही थी.
India 75th Republic Day: देश हर साल 26 जनवरी को अपना गणतंत्र दिवस (Republic Day) मानाता है. इस साल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मा रहा है. इस बार गणतंत्र समारोह में मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन पर झंडारोहण किया. वहीं कर्तव्यपथ पर परेड के बाद देश के सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली झांकियां निकाली गईं. ये झांकियां भारत की विविधता, सांस्कृतिक पहचान और विरासत की कहानी बंया कर रही थी.
राजस्थान की झांकी ने सबका मन मोहा
इन सभी झांकियों के बीच राजस्थान (Rajasthan) की झांकी ने सबका मन मोह लिया. राजस्थान की झांकी राज्य की भक्ति, शक्ति और संस्कृति के रंगों को बेहद शानदार ढंग से दिखा रही थी. साथ ही प्रदेश की झांकी राज्य के महिला हस्तशिल्प उद्योगों को भी प्रदर्शित कर रही थी. झांकी में नृत्य करती नृतिकाओं की हर किसी ने तारीफ की. मीरा बाई की वीणा पकड़े खूबसूरत मूर्ति ने भी सबका मन मोहा. साथ ही झांकी में घूमर नृत्य की मूर्ति की भी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
#WATCH दिल्ली: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मध्य प्रदेश की झांकी प्रस्तुत की गई। #RepublicDay2024 pic.twitter.com/cbFnAAmJ9L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2024
घूमर है राजस्थान का सुप्रसिद्ध नृत्य
आपको बता दें कि, घूमर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला राजस्थान का सुप्रसिद्ध नृत्य है. वहीं प्रदेश की पारंपरिक भेष वेशभूषा पहने राजस्थानी महिला ऊंट पर बैठी दर्शायी गई. राजस्थान खूबसूरत हस्तशिल्प का हब कहा जाता है. राजस्थान की हस्तशिल्प कला में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है. झांकी में महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों की सुंदर तस्वीर दिखाई गई. राजस्थान की झांकी ने विकसित भारत में पधारो म्हारे देश का संदेश दिया.