Republic Day Celebration 2024: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज 75 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह मनाया गया, जहां गृह, गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने तिरंगा झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. साथ ही इस मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर कमलराम मीणा द्धारा राजयपाल का सन्देश पढ़ कर सुनाया गया.
जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम किया और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सैनिकों की वीरता का और सरकारी कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया.
बाजार और मंदिरों में कार्यक्रम को भव्य बनाने वालो का किया सम्मान
आज गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को बाजार में दीपावली की तरह आकर्षक रोशनी से बाजार को सजाने वाले व्यापारिक संगठनों को सम्मानित किया गया साथ ही प्राचीन मंदिर श्री बांके बिहारी और लक्ष्मण मंदिर के महंत को मंदिर पर सजावट और अयोध्या में हुए रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव प्रसारण करने के लिए सम्मानित किया गया. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली गई,
गृह, गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपनी और सरकार की तरफ से देशवासियों, प्रदेशवासियों और भरतपुर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन संविधान लागू हुआ था और संविधान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को उसके अनुसार चलना चाहिए. संविधान के नियमों की पालना करनी चाहिए इसी के साथ सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.
सुशासन देने वाली सरकार का हुआ गठन
मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से राज्य में सुशासन देने वाली सरकार का गठन हुआ. हमारा सौभाग्य है कि भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया. सीएम की देखरेख में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है. हमारी सरकार द्वारा संकल्प पत्र 2023 पर काम करते हुए, गरीबों के लिए अनेकों योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. पेपर लीक की घटनाओं को लेकर हमारे युवा साथी हताश हो रहे थे. पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया की SIT का गठन किया जाए. SIT का गठन कर पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम किया गया. अब हम विश्वास दिलाते हैं कि पेपर लीक नहीं होंगे. विद्यार्थी और युवाओं को अच्छे मौके प्रदान किए जाएंगे. पेपर लीक की जिम्मेदारी डीजीपी और मुख्य सचिव को देकर इस तंत्र को मजबूत करने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने अपने पहले उद्बोधन में कहा कि, अपराध मुक्त राजस्थान भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से मजबूत राजस्थान बनाने का प्रयास करेंगे. प्रदेश को शांति प्रिया बनाने के लिए एंटी टेररिस्ट गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: Padma Awards 2024: भीलवाड़ा के बहरूपिया जानकी लाल भांड को मिलेगा पद्मश्री, मंकी मैन के नाम से हैं मशहूर