Republic Day: गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की रोशनी से जगमगाया राजस्थान हाईकोर्ट और रेलवे स्टेशन
देशवासी 75 वें गणतंत्र दिवस मना रहे हैं अमृत महोत्सव के चलते कई खास कार्यक्रम में किए जा रहे हैं और ऐतिहासिक जगहों को लाइटों से सजाया गया है.
Republic Day: देश में इस साल देशवासी 75 वें गणतंत्र दिवस मना रहे हैं अमृत महोत्सव के चलते कई खास कार्यक्रम में किए जा रहे हैं और ऐतिहासिक जगहों को लाइटों से सजाया गया है दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है देश में हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है हर साल की तरह इस साल भी कुछ खास कार्यक्रम किए जाएंगे.
हाईकोर्ट और रेलवे स्टेशन रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया
राजस्थान हाईकोर्ट की भव्य परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है यह रंग बिरंगी लाइट तिरंगे रंग की है जिसे दूर से देखने पर आपको तिरंगा नजर आएगा. जोधपुर रेलवे स्टेशन को 75 वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दुल्हन की तरह सजाया गया है और रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है लाइटों से इतना खूबसूरत तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. जोधपुर शहर के रेलवे स्टेशन, राजस्थान हाईकोर्ट, जिला कलेक्टर कार्यालय व कई चौराहों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खास रोशनी की गई है यह रोशनी खूबसूरत है कि सभी जगह तिरंगे से लिपटी नजर आ रही है मनमोहक रोशनी के साथ ही गणतंत्र दिवस को खास कार्यक्रम किए जाएंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होंगे कार्यक्रम
देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के पहले ही राजस्थान हाईकोर्ट और रेलवे स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के दिन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा. हालांकि इन कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: ड्रोन हमले से निपटने के लिए BSF को किया जा रहा है तैयार, क्लिक कर जान लें ये खास बातें