Rajasthan News: जब सालों तक किसी ने नहीं सुनी गुहार तो लिया यह कड़ा फैसला, किस समस्या से जूझ रहे हैं श्यामनगर के वासी
Shahpura News: देवली शहर से सटे होने के बाद भी ज्योति कॉलोनी और श्याम नगर वर्षों से पेयजल के लिए तरस रही है.यह दोनों कालोनियां देवली की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार हैं.
Water Crisis in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा 2023 चुनाव नजदीक आने के साथ अब लोगों का गुस्सा भी सामने आने लगा है. राजस्थान के नए जिले शाहपुरा की श्याम नगर कॉलोनी बरसों से पेयजल समस्या से बुरी तरह परेशान है. इसको लेकर अब लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है. श्याम नगर के लोगों ने बैनर लगाकर इस बार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है. यह बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टोंक जिले के देवली शहर का आधा हिस्सा नवगठित शाहपुरा जिले में शामिल है. जो ऊंचा और कुचलवाड़ा पंचायत के अंतर्गत आता है. देवली शहर से सटे होने के बाद भी ज्योति कॉलोनी और श्याम नगर वर्षों से पेयजल के लिए तरस रही है.यह दोनों कालोनियां देवली की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार हैं. कई बार इस मुद्दे को उठाने के बाद भी न तो जहाजपुर प्रशासन ने इस पर ध्यान दिया और न ही देवली ने. मजबूरन यहां के लोगों ने इस बार चुनाव को लेकर अपने विरोध का यह अनूठा तरीका अपनाया है.
सालों से पानी से महरूम हैं लोग
देवली से सटी श्याम नगर कॉलोनी एक बड़ी कॉलोनी है. जहां देवली के कई प्रबुद्ध नागरिक रहते हैं. यह कॉलोनी जहाजपुर रोड से सटकर है. जहां बरसों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी समय से तरसना पड़ रहा है. कॉलोनी के निवासी शेखर चंद जैन ने बताया कि यह कॉलोनी देवली की विकसित कॉलोनी में हो चुकी है. लेकिन यहां पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके चलते लोगों को बोरिंग के पानी से काम चलाना पड़ रहा है.
पानी नहीं तो वोट नहीं का बैनर हुआ वायरल
वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे श्याम नगर कॉलोनी के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर विरोध का अपना अनूठा तरीका अपनाया है. कॉलोनी के लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कॉलोनी के लोगों ने जहाजपुर रोड पर इसको लेकर एक बैनर लगाया है. इस पर लिखा है ,'जल ही जीवन का आधार, नहीं करेंगे मताधिकार'. यह फ्लैक्स लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.यह फ्लैक्स सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
हर जगह शिकायत करके हार चुके हैं
श्याम नगर के लोगों ने पेयजल संकट को लेकर शासन से प्रशासन तक गुहार लगाई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पेयजल संकट को लेकर जहाजपुर विधायक, बीज निगम अध्यक्ष, देवली-जहाजपुर उपखंड अधिकारी से इसको लेकर गुहार लगाई. यहां तक की मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पेयजल संकट को लेकर शिकायत दर्ज कराई.लेकिन इन सब प्रयासों के बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद मजबूरन होकर लोगों ने पेयजल संकट को लेकर मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें